Advertisement

पंजाब: आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप

पंजाब में विजिलेंस की टीम ने बठिंडा सर्किट हाउस से विधायक अमित रतन के पीए को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पीए के हाथों से नोटों पर लगा रंग निकला है. विजिलेंस की टीम ने पीए की गिरफ्तारी के बाद विधायक अमित रतन के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की.

प्रतिकात्मक फोटो प्रतिकात्मक फोटो
aajtak.in
  • बठिंडा,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

पंजाब के बठिंडा देहात से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन के पीए को सर्किट हाउस से विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है. उस पर सरपंच से चार लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप है. . 

जानकारी के मुताबिक, सरपंच के पति ने विधायक के पीए रेशम गर्ग पर आरोप लगाया था कि वह विधायक का नाम लेकर 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था. पंचायती फंड को पंचायत में उपयोग में लेने के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी. इसके बाद शिकायतकर्ता और विजिलेंस की टीम सर्किट हाउस पहुंची. 

Advertisement

गाड़ी में बैठकर कर रहे थे लेन-देन की बात

इसके बाद सरपंच का पति पीए रेशम गर्ग के साथ बातचीत करने लगता है. फिर दोनों सर्किट हाउस के खड़ी गाड़ी में बैठकर लेन-देन की बात करने लगता है. फिर सरपंच का पति कहता है कि उसके पास अभी चार लाख रुपये हैं. तय हुई रकम में एक लाख रुपये कम हैं.

जिस समय दोनों के बीच में बातचीत हो रही होती है, उसी दौरान मौके पर विजिलेंस के अधिकारी पहुंच जाते हैं. इसके बाद अमित रतन के पीए को चार लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. साथ में रिश्वत के चार लाख भी बरामद कर लिए गए. पीए के हाथों से नोटों पर लगा रंग निकला.

राज्यपाल की योग्यता पर CM भगवंत ने उठाए सवाल 

पंजाब में इस समय राज्यपाल बनाम सरकार की तकरार बढ़ती जा रही है. टीचरों को सिंगापुर भेजने वाले विवाद की वजह से राज्यपाल और सरकार के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में एक और चिट्ठी लिख भगवंत मान ने राज्यपाल से उनकी योग्यता जानने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा है कि आखिर किस योग्यता के आधार पर कोई राज्यपाल नियुक्त किया जाता है. 

Advertisement

(रिपोर्ट- कुणाल बंसल)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement