Advertisement

PM मोदी ने 'मन की बात' में क्यों की पंजाब के इस 'छोले-भटूरे' वाले की तारीफ, ये है वजह

मोदी ने 1990 के दशक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए संगठन के काम को संभालने के दौरान चंडीगढ़ में बिताए समय को भी याद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही खुशमिजाज और खूबसूरत शहर है. यहां रहने वाले लोग भी बड़े दिल वाले हैं.

पीएम मोदी ने फ्री छोले भटूरे देने वाले विक्रेता की तारीफ की (फोटो- पीटीआई) पीएम मोदी ने फ्री छोले भटूरे देने वाले विक्रेता की तारीफ की (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • पीएम मोदी ने फ्री छोले भटूरे देने वाले विक्रेता की तारीफ की
  • मन की बात कार्यक्रम में चंडीगढ़ में बिताए दिनों को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में एक 'छोले-भटूरे' विक्रेता की सराहना की. तब से वह काफी चर्चा में हैं. यह विक्रेता टीकाकरण के सबूत दिखाने वालों को मुफ्त 'छोले-भटूरे' देता है. रविवार को रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने कहा, ''चंडीगढ़ के सेक्टर-29 में संजय राणा एक फूड स्टॉल चलाते हैं और साइकिल पर 'छोले भटूरे' बेचते हैं.'' मोदी ने कहा कि राणा की बेटी रिद्धिमा और भतीजी रिया ने उन्हें टीका लगवाने वालों को मुफ्त में 'छोले भटूरे' देने का सुझाव दिया था.

Advertisement

उन्होंने कहा, ''एक दिन उनकी बेटी रिधिमा और भतीजी रिया उनके पास एक विचार लेकर आईं. दोनों ने उनसे कहा कि जो लोग कोविड का टीका लगवाते हैं, उन्हें मुफ्त 'छोले भटूरे' दें. वह खुशी-खुशी इसके लिए तैयार हो गए.''

मोदी ने कहा, ''संजय राणा जी के 'छोले-भटूरे' का मुफ्त स्वाद लेने के लिए आपको दिखाना होगा कि आपने उसी दिन टीका लगवाया है. जैसे ही आप उन्हें टीकाकरण संदेश दिखाएंगे, वह आपको स्वादिष्ट 'छोले भटूरे' दे देंगे.''

और पढ़ें- Mann ki Baat: राष्ट्रगान पर अनोखी पहल से लेकर अमृत महोत्सव तक, जानिए PM के संबोधन की बड़ी बातें

उन्होंने छोले भटूरे विक्रेता के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, ''कहा जाता है कि समाज की भलाई के लिए काम करने के वास्ते सेवा और कर्तव्य की भावना की आवश्यकता होती है. हमारे भाई संजय इसे सही साबित कर रहे हैं.''

Advertisement

मोदी ने 1990 के दशक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए संगठन के काम को संभालने के दौरान चंडीगढ़ में बिताए समय को भी याद किया.

प्रधानमंत्री ने कहा, ''यह बहुत ही खुशमिजाज और खूबसूरत शहर है. यहां रहने वाले लोग भी बड़े दिल वाले हैं. और हां, अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आपको यहां और भी ज्यादा आनंद आएगा.'' इस बीच, राणा ने उनके प्रयास को मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन 25-30 प्लेट मुफ्त में भोजन दे रहे हैं.

 

राणा ने कहा, ''अगर हमें जल्दी से कोविड से छुटकारा पाना है, तो हम सभी को सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए और टीके की खुराक लेनी चाहिए. अपनी, अपने परिवार की, अपने देश और पूरी दुनिया की रक्षा करने के लिए ऐसा किया जाना चाहिये.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement