
पंजाब में नगर निगम के चुनाव होने हैं. चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 14 फरवरी को नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार जोरों पर है. चुनाव प्रचार के दौरान शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गए. चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसक झड़प में दो अकाली कार्यकर्ता की मौत हो गई. जबकि एक अन्य कार्यकर्ता घायल हो गया.
दरअसल, 14 फरवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए चल रहा चुनाव प्रचार उस समय उग्र रूप धारण कर गया, जब शहर के वार्ड नंबर 9 में चुनाव प्रचार के दौरान अकाली और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान कांग्रेस की महिला उम्मीदवार के पति द्वारा अकाली कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाने से दो अकाली कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. जिसके बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने महिला अकाली प्रत्याशी के पति के बयानों के आधार परकर कुल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि मंगलवार रात करीब 9:15 बजे वार्ड 9 की कांग्रेस प्रत्याशी हरविंदर कौर के पति नरेंद्र पाल सिंह एवं अकाली दल के प्रत्याशी कुलविंदर कौर के परिजन भोला सिंह एवं बब्बू गिल चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने हो गए. जिसके बाद जब महिला कांग्रेस प्रत्याशी के पति और उनके पुत्र आनन-फानन में वहां से तेज रफ्तार गाड़ी निकालने लगे तो उसमें कुछ अकाली कार्यकर्ता गाड़ी के नीचे आ गए. जिससे हरमिंदर सिंह उर्फ बब्बू की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जिले के गांव तारे वाला का जगदीश सिंह उर्फ भोला की गंभीर चोटों को देखते हुए उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन उसने वहां दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज बरजिंदर सिंह बराड़, अक्षित जैन अपने समर्थकों सहित सरकारी हस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने राज्य की सत्ताधारी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व बृजेंद्र बराड़ ने मीडिया से कहा कि अगर पुलिस दोषी कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है तो मोगा में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल भी पहुंचेंगे.
इस मामले में डीएसपी सिटी बरजिंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि महिला अकाली प्रत्याशी के उम्मीदवार के बयानों के आधार पर कांग्रेस की महिला प्रत्याशी के पति उसके पुत्र सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब तक इस मामले में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.