Advertisement

Mohali Blast: मोहाली धमाके में रूस जैसे हथियार का इस्तेमाल? 2016 में सामने आई थी ऐसी ही तस्वीर

Mohali Blast: पंजाब के मोहाली में जो धमाका हुआ था उसमें क्या रूस के हथियार का इस्तेमाल हुआ है? दरअसल, 2016 में रूस से ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी, जिससे यह सवाल उठने लगा है.

मोहाली में पुलिस खुफिया विभाग के मुख्यालय पर हमला हुआ था मोहाली में पुलिस खुफिया विभाग के मुख्यालय पर हमला हुआ था
अंकित कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग का मुख्यालय सेक्टर 77 में मौजूद है
  • मोहाली धमाके की FIR दर्ज, NIA मामले की जांच कर रही है

Mohali Blast: पंजाब के मोहाली में हुए हमले का क्या रूस से कोई कनेक्शन है? मोहाली में मौजूद पुलिस इंटेलिजेंस ऑफिस पर हुए हमले के बाद यह सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, मोहली अटैक में जिस RPG (rocket-propelled grenade) का इस्तेमाल हुआ है वह हथियार रूस में बना हो सकता है. दोनों की तस्वीरों को देखकर इसी आशंका बढ़ गई है क्योंकि देखने में ये बिल्कुल एक जैसे हैं.

Advertisement

बता दें कि सोमवार को मोहाली स्थित पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस ऑफिस पर हमले ने सबको चौंका दिया था. छोटा सा धमाका बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर हुआ जिसमें बिल्डिंग की खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गए थे, बाकी अंदर रखे कुछ सामान को भी नुकसान पहुंचा था.

यह भी पढ़ें - Mohali Blast: कार से आए थे दो संदिग्ध, करीब 80 मीटर दूर से किया था अटैक

हथियार के रूस कनेक्शन का शक

इसकी आशंका है कि पंजाब में ग्रेनेड फेंकने के लिए इस्तेमाल RPG रूस में बना RPG-26 Aglen हो सकता है. रूस से इसकी तस्वीरें 2016 में सामने आई थीं. दोनों की मार्किंग बिल्कुल एक जैसी है. इसको देखकर RPG के रूसी होने का शक है.

करीब 80 मीटर दूर से किया था अटैक

मोहाली में हुए हमले में कुछ ताजा जानकारियां भी सामने आई हैं. पता चला है कि एक कार से दो संदिग्ध लोग आते देखे गए थे. इन लोगों ने करीब 80 मीटर दूर से रॉकेट से ग्रेनेड (rocket-propelled grenade) को दागा था.

Advertisement

बता दें कि मोहाली में पुलिस खुफिया विभाग का मुख्यालय सेक्टर 77 में मौजूद है. वहां यह हमला शाम को करीब 7.45 मिनट पर हुआ था. राहत की बात यह रही कि इसमें किसी शख्स को चोट नहीं आई. फिलहाल इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. यह आतंकी हमला है या नहीं, फिलहाल इसकी जांच चल रही है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, NIA की एक टीम आज दोबारा मोहाली में पुलिस खुफिया विभाग के मुख्यालय जाकर जांच करेगी. रात को भी टीम वहां पहुंची थी. पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर के बाहर धमाका होने के बाद मोहाली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.

पंजाब के सीएम भगवंत मान का भी इसपर बयान आया है. उन्होंने कहा कि मोहाली में हुए ब्लास्ट की जांच पुलिस कर रही है, जिसने भी हमारे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की उसे बख़्शा नहीं जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement