Advertisement

Mohali Video leak Case: आरोपी छात्रा ने BF के अलावा एक और लड़के को भेजे थे Video, पुलिस ने रिकवर की चैट

Mohali Video Leak: आरोपी छात्रा ने वीडियो अपने प्रेमी के अलावा भी एक और लड़के मोहित के साथ शेयर किए थे. पुलिस ने छात्रा के फोन से एक चैट रिकवर की है. इसमें दोनों के बीच वीडियो को लेकर बात हो रही है. बताया जा रहा है कि मोहित कुमार सेना में जवान है और जम्मू में तैनात है. पुलिस जांच में जुटी है.

मोहाली वीडियो लीक केस ( फाइल फोटो ) मोहाली वीडियो लीक केस ( फाइल फोटो )
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक केस (Chandigarh University Video Leak Case) में मोहित कुमार नाम के नए किरदार की एंट्री हुई है. जानकारी सामने आई है कि आरोपी छात्रा ने मोहित कुमार नाम के एक अन्य लड़के को भी वॉट्सऐप पर अन्य छात्राओं के फोटो और वीडियो भेजे थे.

मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बताया कि छात्रा के मोबाइल की जांच के दौरान मोहित कुमार और उसके बीच की चैट रिकवर हुई है. चैट में मोहित कुमार आरोपी छात्रा से फोटो और वीडियो डिलीट करने की बात कह रहा है.

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में छात्रा ने कहा था उसने केवल अपने प्रेमी के साथ ही वीडियो शेयर किए थे. अब यह नई जानकारी सामने आने के बाद पुलिस मोहित कुमार की तलाश में जुटी हुई है. देखें वीडियो:-

दोनों की सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान
रिकवर चैट से पता चला है कि आरोपी छात्रा मोहित से कह रही है कि एक लड़की ने वीडियो बनाते हुए उसे देख लिया और अब उसके प्रेमी सनी मेहना ने उसे फंसा दिया है. चैट सामने आने पर आरोपी छात्रा ने पुलिस को बताया कि वो मोहित से कभी नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर ही दोनों की बात होती थी.

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, मोहित कुमार होशियारपुर जिले के हाजीपुर पुलिस चौकी के घगवाल गांव का रहने वाला है. मंगलवार को पुलिस की एक टीम जब उसे गिरफ्तार करने के लिए घगवाल पहुंची, तो वो वहां नहीं मिला. पुलिस को पता चला है कि मोहित सेना में जवान है और इस समय जम्मू में तैनात है.

Advertisement

डीएसपी खरड़ और पुलिस एसआईटी की सदस्य रुपिंदर कौर सोही ने बताया, "मोहित कुमार या अन्य किसी अन्य को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बीते तीन दिनों में पुलिस को जो सबूत मिले हैं, हम उन्हें वेरिफाई कर रहे हैं. वीडियो लीक मामले की जांच फिलहाल जारी है. अब हम रेड करने की प्लानिंग कर रहे हैं."

पुलिस का शक गहराता जा रहा 
मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी छात्रा ने पुलिस से कहा था कि उसने अपने प्रेमी के दबाव में वीडियो बनाए थे. मगर, छात्रा की मोहित के साथ हुई चैट सामने आने के बाद पुलिस का शक गहराता जा रहा है.

रंकज और सनी को ले जाया गया शिमला
मोहाली पुलिस पेनड्राइव और हार्ड डिस्क बरामद करने के लिए छात्रा के प्रेमी सनी और उसके दोस्त रंकज वर्मा को शिमला लेकर गई है. पेनड्राइव और हार्ड डिस्क में दोनों ने छात्राओं के वीडियो और फोटो को सेव करके रखे हैं.

एसआईटी में तीनों महिला सदस्य
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं की शिकायत पर मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की एसआईटी का गठन किया है. इसमें तीनों महिला अधिकारी हैं.

फिलहाल तीन हैं गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले MBA स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसके कथित बॉयफ्रेंड सनी को शिमला से गिरफ्तार किया गया था. रविवार शाम को तीसरे आरोपी रंकज को भी हिमाचल से ही गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पंजाब पुलिस ने तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं. पुलिस से मामले की सही जांच का भरोसा मिलने के बाद छात्रों ने सोमवार को अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया. उधर, यूनिवर्सिटी में 24 सितंबर तक छुट्टी कर दी गई है. इसके चलते कई स्टूडेंट्स अपने घर चले गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement