Advertisement

पंजाब के पटियाला में दिनदहाड़े मां-बेटे का मर्डर, हत्या के बाद बाथरूम में फेंकी लाशें

पंजाब के पटियाला में दिनदहाड़े हुई मां-बेटे की हत्या के बाद सनसनी फेल गई है. यहां एक घर में घुसकर हमलावरों ने मां और बेटे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सतेंदर चौहान
  • पटियाला,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

पंजाब के पटियाला में दिनदहाड़े मां-बेटे की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपियों ने यहां एक घर में घुसकर पहले तो मां-बेटे की हत्या की और उसके बाद दोनों की लाशों को बाथरूम में फेंककर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक अपराध की ये वारदात पटियाला के उधम सिंह नगर की है. यहां गली नंबर-11 में हरविंदर सिंह लाड़ी (27) अपनी 55 साल की मां जसवीर कौर और पिता के साथ रहता था. बुधवार को हमलावर दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गए और घर में बैठे मां बेटे की निर्ममता से हत्या कर दी. 

Advertisement

सरकारी नौकरी से रिटायर हुए हैं पिता

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने दोनों के शव को बाथरूम में फेंक दिया और वहां से रफूचक्कर हो गए. बता दें कि हरविंदर के पिता सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुके हैं और अब ई-रिक्शा चलाते हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

2022 में हुई थी शिवसेना नेता की हत्या

बता दें कि पंजाब के ही अमृतसर में 2022 में शिवसेना नेता सुधीरसूरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि, पुलिस ने वारदात के कुछ देर बाद ही हमलावर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. इस वारदात पर सवाल खड़े हुए थे, क्योंकि इंटेलिजेंस के पास भी शिवसेना नेता पर हमले के इनपुट थे.

इंटेलिजेंस के पास था हमले का इनपुट

पंजाब के कई गैंगस्टरों से धमकी मिलने के बाद सुधीर सूरी को पंजाब पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की थी. हमले के वक्त पंजाब के आठ पुलिस अधिकारी वहां तैनात थे. उन्हें पुलिस के सामने गोली मारी गई. सुधीर सूरी शिव सेना हिंदुस्तान के प्रधान थे. जिस गोपाल मंदिर मजीठा रोड पर वह रहते थे, वह अमृतसर की सबसे व्यस्त जगह मानी जाती है. हमलावर स्विफ्ट कार से आया था. हमला करने के बाद जब वह कार से भागने लगा तो लोगों ने उसकी कार पर पथराव किया था. कार पर 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तस्वीर लगी हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement