Advertisement

मुख्तार ऐसे शख्स नहीं कि उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाए, पंजाब से रवानगी पर बोले जेल मंत्री

पंजाब के जेल मंत्री ने कहा कि जब पुलिस पार्टी आएगी तो अंसारी को उनके हाथ सौंप दिया जाएगा. बाकी वो कोई ऐसे शख्स तो नहीं हैं जिसको हम वीआईपी ट्रीटमेंट दें और 21 तोपों की सलामी देकर विदा करें. जैसे ही बाकी क्रिमिनल जाते हैं उसी तरह से अंसारी भी जाएगा.

मुख्तार अंसारी पर क्या बोले पंजाब के जेल मंत्री (फाइल फोटो) मुख्तार अंसारी पर क्या बोले पंजाब के जेल मंत्री (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान/समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ/चंडीगढ़,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • बाहुबली मुख्तार अंसारी को लाया जाएगा यूपी
  • पंजाब से यूपी के जेल में होंगे शिफ्ट
  • बांदा जेल में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने मुख्तार अंसारी की यूपी रवानगी को लेकर हंसते हुए कहा कि आपको ज्यादा खुशी उनके घर वापसी की लगती है और जो एंबुलेंस का मुद्दा लगातार उठ रहा है वो जेल विभाग का मुद्दा नहीं है. क्योंकि जिन पुलिस अधिकारियों ने उसको कोर्ट में पेश किया वो जिम्मेदारी उनकी बनती है कि आखिर उस एंबुलेंस से जुड़ी हुई बातें क्या सही हैं या गलत है? ये मेरे विभाग से संबंध नहीं रखता. 

Advertisement

जेल मंत्री ने कहा कि जब पुलिस पार्टी आएगी तो अंसारी को उनके हाथ सौंप दिया जाएगा. बाकी वो कोई ऐसे शख्स तो नहीं है जिसको हम वीआईपी ट्रीटमेंट दें और 21 तोपों की सलामी देकर विदा करें. जैसे ही बाकी क्रिमिनल जाते हैं उसी तरह से अंसारी भी जाएगा. वही  हैंडओवर की जानकारी देते हुए रंधावा ने बताया कि जेल बंद होने से पहले अगर पुलिस टीम आ जाती है तो वो पुलिस टीम को सौंप दिया जाएगा. अगर 6 बजे से पहले पुलिस पार्टी आ जाती है तो सौंप दिया जाएगा अन्यथा ये पूरा प्रोसेस अगले दिन किया जाएगा.

वहीं माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी सरकार ने अब तक की कार्रवाई का डाटा दिया है. मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश में 52 मुकदमे दर्ज हैं. 15 विचाराधीन मुकदमों में मुख्तार को जल्द सजा दिए जाने का प्रयास किया जाएगा. मुख्तार अंसारी के बिहार के शहाबुद्दीन गैंग से भी संपर्क हैं. मुख्तार अंसारी और उसके गैंग की 192 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों के जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.
 
मुख्तार गैंग की अवैध और बेनामी संपत्तियों का चिन्हीकरण लगातार जारी है. मुख्तार गैंग के अब तक 96 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 75 गुर्गों पर गैंगस्टर एक्ट के तरह कार्रवाई की गई है. मुख्तार गैंग के 72 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस का निरस्तीकरण किया गया है. मुख्तार गैंग से जुड़े 7 ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की गई है. फर्जी एंबुलेंस मामले में मुख्तार पर बाराबंकी में भी मुकदमा दर्ज हुआ है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement