Advertisement

sidhu moosewala: पंजाब के CM मान बोले- आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा, केजरीवाल ने कहा- बेहद दुखद

रविवार को मूसेवाला पर पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई थी. हमलावरों ने उनकी थार जीप पर 12 राउंड फायरिंग की. घटना में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो साथी जख्मी हो गए हैं.

भगवंत मान, सिद्धू मूसेवाला और अरविंद केजरीवाल. -फाइल फोटो भगवंत मान, सिद्धू मूसेवाला और अरविंद केजरीवाल. -फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST
  • केजरीवाल ने मान से की फोन पर बात 
  • मूसेवाला की गाड़ी पर 12 गोलियों के मिले निशान
  • मूसेवाला के दो साथी भी गोली लगने से घायल

पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिद्धू मूसेवाल की हत्या बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाली खबर है. दोषियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी.

Advertisement

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा, "सिद्धू मूसेवाला की जघन्य हत्या से मैं स्तब्ध और दुखी हूं. इसमें शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा. मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ हैं. मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं." 

ये भी पढ़ें: भगवंत मान सरकार ने नेता-अफसरों समेत 424 VIPs से छीन ली थी सुरक्षा

केजरीवाल ने मान से की फोन पर बात 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर सीएम भगवंत मान से फोन पर बात की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,"सिद्धू मूसेवाला का कत्ल बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है. मैंने अभी पंजाब के CM मान साहिब से बात की. दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दिलवायी जाएगी. मेरी सबसे बिनती है कि सब लोग हौसला रखें और शांति बनाए रखें. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे." 

Advertisement

ये भी पढ़ें: विवादित रहा Sidhu Moose Wala का सिंगिंग करियर, खालिस्तान पर बनाया था गाना, एके-47 की ट्रेनिंग लेने पर फंसे थे

पंजाब के कानून मंत्री ने जताया दुख 

पंजाब सरकार में कानून मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, मुझे अपने मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है. हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट किया, ""... सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या की खबर सुनकर दुख हुआ. वाहेगुरु से उनके परिवार और प्रियजनों को असहनीय नुकसान को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, मुझे अपने सीएम पर पूरा भरोसा है."

ये भी पढ़ें: पंजाबी गानों से जीता दिल... राजनीति में आजमाया हाथ, जानिए कौन थे सिद्धू मूसेवाला?

मूसेवाला की गाड़ी पर 12 गोलियों के मिले निशान

बता दें कि पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मूसेवाला पर मनसा के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई थी. घटना के बाद मूसेवाला को गंभीर हालत में मनसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना में मूसेवाला के साथ रहे दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर काले रंग की कार से आए थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Range Rover, Fortuner जैसी महंगी गाड़ियों के थे शौकीन, इतनी है सिद्धू मूसेवाला की नेटवर्थ

बताया जा रहा है कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी. इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी. मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. विजय सिंगला ने मूसेवाला को मनसा सीट से 63,323 वोट से हराया था.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement