Advertisement

बरनाला: युवक का शव श्मशान घाट पर लटका मिला, परिजन बोले- हत्या हुई

बरनाला में एक युवक की हत्या कर उसके शव को श्मशान घाट पर लटकाए जाने का मामला सामने आया है. 20 साल का मेला सिंह उर्फ हनी मजदूरी कर पेट पालता था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. मृतक के भाई मनी सिंह का कहना है कि किसी ने उसके भाई की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
आशीष शर्मा
  • बरनाला,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

पंजाब के बरनाला में एक युवक की हत्या कर उसके शव को श्मशान घाट पर लटका दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान मेला सिंह उर्फ हनी के तौर पर हुई है. इस खौफनाक वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement

मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला रही है. परिजनों ने पुलिस बताया कि मेला सिंह दशहरे का मेला देखने तपा मंडी गया था. लेकिन रात को घर नहीं लौटा, सुबह पता चला कि उसका शव गांव के श्मशान घाट पर लटका हुआ है.

श्मशान घाट पर लटका मिला 20 साल के युवक का शव

बताया जा रहा है कि 20 साल का मेला सिंह उर्फ हनी मजदूरी कर पेट पालता था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. मृतक के भाई मनी सिंह का कहना है कि किसी ने उसके भाई की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया. इस घटना की गहराई से जांच होनी चाहिए और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर पुलिस अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि गांव पक्खो कलां के श्मशान घाट पर एक युवक का शव लटका हुआ है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को उतारकर बरनाला के सरकारी अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया. उन्होंने कहा कि पुलिस के आला अधिकारी मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं. परिवार के सदस्य के बयान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement