Advertisement

पंजाब में नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, बाप-बेटे समेत चार गिरफ्तार

पंजाब में पुलिस ने एक बड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश कर बाप-बेटे समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पाकिस्तान स्थित नशा तस्करों के सीधे संपर्क में थे. 'खुफिया जानकारी के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर की टीम ने एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है.'

ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, तस्वीर - @DGPPunjabPolice ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, तस्वीर - @DGPPunjabPolice
aajtak.in
  • अमृतसर,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

पंजाब पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नार्को-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और बाप-बेटे समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. 

पाकिस्तान से था सीधा संपर्क

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक DGP गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पाकिस्तान स्थित नशा तस्करों के सीधे संपर्क में थे. इस मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC), अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'खुफिया जानकारी के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर की टीम ने एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है.'

तस्कर ऐसे चढ़ें पुलिस के हत्थे

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमृतसर के तरनतारन रोड निवासी सुखविंदर सिंह और उसके बेटे नवजोत सिंह, अमृतसर के छेहर्टा निवासी अनीकेत और तरनतारन के शेरों गांव निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है.

इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों द्वारा नशे की खेप पहुंचाने में इस्तेमाल किए जा रहे एक काले रंग के ऑटो-रिक्शा और एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है. DGP यादव ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि कुछ लोग, जो पाकिस्तान स्थित तस्करों के सीधे संपर्क में हैं, हाल ही में अटारी इलाके से नशे की खेप ले कर स्थानीय तस्करों को सप्लाई कर रहे हैं.

Advertisement

इस सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर की टीम ने सरकारी अस्पताल, नरायणगढ़ के पास छापेमारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement