Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू पर गुरबाणी के शब्दों से छेड़छाड़ के आरोप

पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू अब गुरबाणी के शब्दों से छेड़छाड़ को लेकर विवादों में घिर गए हैं. सिख धर्म से जुड़े लोगों का आरोप है कि हफ्ते भर पहले लुधियाना में भाषण के दौरान सिद्धू ने गुरबाणी के शब्दों में हेरफेर किया और उन्होंने गुरू अर्जुन देव के शब्दों को महाभारत वाले अर्जुन का बता डाला. सिद्धू के 50 खास जुमले

navjot Singh Siddhu navjot Singh Siddhu
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू अब गुरबाणी के शब्दों से छेड़छाड़ को लेकर विवादों में घिर गए हैं. सिख धर्म से जुड़े लोगों का आरोप है कि हफ्ते भर पहले लुधियाना में भाषण के दौरान सिद्धू ने गुरबाणी के शब्दों में हेरफेर किया और उन्होंने गुरू अर्जुन देव के शब्दों को महाभारत वाले अर्जुन का बता डाला. सिद्धू के 50 खास जुमले

Advertisement

भाषण के दौरान सिद्धू ने कहा था कि अगर भगवान खुद मेरी तरफ हैं तो मुझे डरने की क्या जरूरत है. इस मामले को लेकर सिद्धू के खिलाफ सिखों के शीर्ष धार्मिक निकाय 'अकाल तख्त' में भी शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके अलावा जालंधर में उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया गया है.

सिद्धू पर इस गुरबाणी की इस पंक्ति से छेड़छाड़ का आरोप है, 'जा तूं मेरे वल है तां किया मोहचंदा, तद सब किच मैनूं सौंपिया जा तेरा बंदा.' इसका मतलब है, 'जब तूने खुद को मुझे सौंप दिया है तो तुझे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.'

वहीं, सिद्धू ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा है कि वह शिरोमणि अकाली दल के शासन की आलोचना कर रहे हैं, इसके चलते अकाली दल ने उनके खिलाफ प्रॉक्सी वार छेड़ रखा है. सिद्धू ने कहा, ' अगर मुझसे सवाल किए जाते हैं तो मैं धार्मिक गुरुओं के खिलाफ तो झुक सकते हूं लेकिन उन लोगों के सामने नहीं जो मेरे खिलाफ प्रॉक्सी वार कर रहे हैं.'

Advertisement

सिद्धू ने कहा, 'मैं धर्म और अधर्म के बारे में बोल रहा था और मैंने बिना किसी का नाम लिया गुरबाणी से शब्द लिए.' भाषण के दौरान सिद्घू ने कहा था कि अगर भगवान खुद मेरी और हैं तो मुझे डरने की क्या जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement