Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू ने सुरक्षा को लेकर सुपरिटेंडेंट को लिखा था पत्र, सीएम भगवंत मान ने दिए निर्देश

लुधियाना की एक कोर्ट ने नवजोत सिद्धू को आज पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ दायर मामले में गवाह के तौर पर पेश होने के लिए तलब किया था. सिद्धू ने कोर्ट से अपील की थी कि उनकी गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ले ली जाए, लेकिन कोर्ट ने उन्हें पेश होने के लिए कहा. जिसके बाद सिद्धू ने अपनी सुरक्षा को लेकर जेल के सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखा था.

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कोर्ट में गवाह के रूप में पेश होने के लिए अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. इसको लेकर उन्होंने पटियाला सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को पत्र भी लिखा था. अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू रोड रेज के एक मामले में सिद्धू अभी पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं. 

Advertisement

लुधियाना की एक कोर्ट ने नवजोत सिद्धू को आज पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ दायर मामले में गवाह के तौर पर पेश होने के लिए तलब किया था. आशु के खिलाफ बर्खास्त डीएसपी बलविंदर सिंह सेखों ने जांच के दौरान परेशान करने और धमकाने का आरोप लगाया था. उस समय नवजोत सिद्धू भी पंजाब सरकार में मंत्री थे.

सेखों ने अदालत के समक्ष दलील दी थी कि सिद्धू को गवाह के रूप में बुलाया जाए क्योंकि 2019 में मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान जांच को चिह्नित किया गया था और निष्कर्ष निकाला गया था. हालांकि सेखों द्वारा फाइल की गई जांच रिपोर्ट अब सरकारी विभाग के कार्यालय से गायब हो गई है.  

लुधियाना कोर्ट ने दिया पेश होने का आदेश 

कोर्ट के आदेश को लेकर सिद्धू ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कोर्ट में तीन अपील की थी कि मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की जाए, लेकिन अदालत ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी और उन्हें 21 अक्टूबर यानी आज कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था.  

Advertisement

सिद्धू ने सुपरिटेंडेंट को लिखा था पत्र 

इसको लेकर सिद्धू ने गुरुवार को सेंट्रल जेल पटियाला के सुपरिटेंडेंट को लिखा कि जेल में आने पर उनकी जेड प्लस सुरक्षा वापस ले ली गई. उन्होंने पत्र में कहा कि मैंने कभी भी गवाह बनने या माननीय अदालत के सामने पेश नहीं होने से इनकार नहीं किया है. इसमें उन्होंने वैसे ही अपनी सुरक्षा का हवाला दिया जैसा कि कोर्ट की याचिकाओं में दिया था. 

पंजाब सीएम ने दिए सुरक्षा के निर्देश 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवजोत सिंह सिद्धू की चिंताओं पर संज्ञान लेते हुए उन्हें कोर्ट में पेश होने के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश जारी कर दिया है. सीएम मान ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को अदालत में गवाह के तौर पर पेश होंगे. भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें हर संभव सुरक्षा देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू साल 1988 के रोड रेज मामले में एक साल सजा काट रहे हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement