Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के दिन AAP का दामन थाम सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चा पर जल्द ही ब्रेक लग सकता है. आम आदमी पार्टी के शीर्ष सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू
अमित कुमार दुबे/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चा पर जल्द ही ब्रेक लग सकता है. आम आदमी पार्टी के शीर्ष सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं.

बीजेपी से सिद्धू हुए अलग
दरअसल राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू 25 जुलाई को मीडिया के सामने आए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू ने शायराना अंदाज में बीजेपी पर निशाना भी साधा और पंजाब से लगाव का जिक्र किया था. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू इन सवालों को टालते नजर आए कि वो आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे या नहीं.

Advertisement

सिद्धू को स्टार प्रचारक बनाने की तैयारी
आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक अभी ये तय नहीं हो पाया है कि सिद्धू के पार्टी में शामिल होने का ऐलान पंजाब या दिल्ली में किया जाएगा. दरअसल पार्टी के तमाम नेता पहले रणनीति तैयार करेंगे कि नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री का ऐलान कहां करने से ज्यादा राजनीतिक फायदा होगा. हालांकि जिम्मेदारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के सूत्र बताते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में सीएम कैंडिडेट न बनाकर स्टार प्रचारक के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement