Advertisement

मंत्री बने सिद्धू के टीवी करियर पर CM अमरिंदर लेंगे कानूनी सलाह

चुनाव से पहले कांग्रेस में आए सिद्धू को अमरिंदर सिंह ने स्थानीय प्रशासन, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, आर्काइव्स एवं म्यूजियम जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी.

नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

पंजाब सरकार में मंत्री बने नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में काम करना जारी रखना चाहते हैं, लेकिन ऐसा करना उनके लिए मुश्किल हो सकता है. दरअसल, इस पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वो इसे लेकर कानूनी सलाह लेंगे.

'इंडिया टुडे' के शो 'टू द पॉइंट' में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा सिद्धू को टीवी में काम करना जारी रखना चाहिए या नहीं इस पर वो एडवोकेट जनरल की राय मांगेंगे. उन्होंने कहा- मैं नहीं जानता कि संविधान इस बारे में क्या कहता है. हमें हमारे वकील से पूछना होगा कि क्या कोई मंत्री रहते हुए वो कर सकता है, जो वो करना चाहता है. ये पूरी तरह से कानून पर निर्भर करता है. मैं नहीं जानता कि ये हितों का टकराव है या नहीं. मैं राय लूंगा और उसके बाद सिद्धू से बात करूंगा.

Advertisement

चुनाव से पहले कांग्रेस में आए सिद्धू को अमरिंदर सिंह ने स्थानीय प्रशासन, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, आर्काइव्स एवं म्यूजियम जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी.

कॉमेडी शो से जुड़े रहेंगे सिद्धू
मंत्री बनने के बाद सिद्धू ने कहा था कि वह 'द कपिल शर्मा शो' के साथ पहले की तरह ही जुड़े रहेंगे. सिद्धू ने कहा, 'राजनीति एक तरफ है और रोजगार एक तरफ. इस शो के लिए उन्हें एक रात देना होता है, क्योंकि यह शो रात को सूट होता है. इसके लिए वह रात की फ्लाइट से मुंबई जाएंगे और अगले दिन फिर से चंडीगढ़ पहुंचकर लोगों की सेवा में लग जाएंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement