Advertisement

पंजाब: कांग्रेस में अमरिंदर बनाम आलाकमान! OSD के सोशल मीडिया पोस्ट पर IYC के प्रवक्ता ने की शिकायत

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी अंकित बंसल की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता ने आपत्ति जताई है. उन्होंने ओएसडी के पोस्ट की शिकायत के सी वेणुगोपाल से की है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह. (फाइल फोटो) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह. (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST
  • ओएसडी ने सोशल मीडिया पर सीएम केे समर्थन में लिखी पोस्ट
  • ओएसडी के पोस्ट की शिकायत के सी वेणुगोपाल से की गई

पंजाब कांग्रेस के भीतर चल रही तानतनी और बढ़ने लगी है. आलम यह है कि सूबे की कांग्रेस के भीतर की तल्खियों की शिकायत अब पार्टी के शीर्ष तक पहुंच गई है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी अंकित बंसल की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता ने आपत्ति जताई है. उन्होंने ओएसडी के पोस्ट की शिकायत के सी वेणुगोपाल से की है.

Advertisement

दरअसल, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी अंकित बंसल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर आलाकमान को याद दिलाया कि "ये वही आलाकमान है जिसने कैप्टन अमरिंदर सिंह को पिछले कुछ सालों में कम करके आंका था और इसी वजह से पंजाब में पार्टी सत्ता से करीब 10 साल दूर रही थी और पंजाब में कैप्टन ने ही कांग्रेस को रिवाइव किया और पंजाब में कांग्रेस का मतलब सिर्फ कैप्टन अमरिंदर सिंह है और जो लोग सपने देख रहे हैं उन्हें फिर एक बार धूल चाटनी पड़ेगी और हम कैप्टन के साथ हैं."

 

कैप्टन अमरिंदर सिंह के OSD के सोशल मीडिया पर लिखे इस पोस्ट को इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौतम सेठ ने शिकायत के तौर पर के सी वेणुगोपाल के पास पहुंचा दिया है. 

उन्होंने कैप्टन समर्थकों को याद दिलाया है कि विचारों को लेकर मतभेद हो सकता है लेकिन कांग्रेस में प्रचलन नहीं है कि आलाकमान पर ही सवाल खड़े कर दिए जाएं.  कैप्टन समर्थकों और उनके OSD को भी इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखने से बचना चाहिए. और वो उम्मीद करते हैं कि के सी वेणुगोपाल इस पूरे मामले में संज्ञान लेंगे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement