Advertisement

पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल, DA में 6 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी, दिवाली से पहले AAP सरकार का बड़ा फैसला

दिवाली से पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, कैबिनेट की मीटिंग में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का फैसला लिया है. साथ ही कर्मचारियों के DA में 6 फीसदी बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी गई है.

भगवंत मान (फोटो-PTI) भगवंत मान (फोटो-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

दिवाली से पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, कैबिनेट की मीटिंग में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का फैसला लिया है. इससे लाखों कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा. भगवंत मान सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने के साथ ही कर्मचारियों के DA में 6 फीसदी बढ़ोतरी को भी मंजूरी दे दी है.

Advertisement

CM भगवंत मान ने कही ये बात

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज पंजाब कैबिनेट की बैठक में अपने कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है. आम आदमी पाटी की सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जा रही है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने इस फैसले को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. हम अपने कर्मचारियों के साथ खड़े हैं. हमने जनता से जो वादा किया, उसे पूरा किया है.

सीएम भगवंत मान ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों के डीए में भी 6 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है. साथ ही कहा कि यह कर्मचारियों के लिए दिवाली का तोहफा है. इस फैसले से पंजाब के लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा. मान ने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं.
 

AAP संयोजक केजरीवाल ने दी बधाई

Advertisement

वहीं आम आदमी पार्टी के संजोयक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पंजाब से वादा किया था कि पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को लागू करेंगे. आज भगवंत मान ने ये वादा पूरा किया है. अऱविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के सभी कर्मचारियों को बधाई. नई पेंशन स्कीम नाइंसाफ़ी है. साथ ही कहा कि पूरे देश में फिर से OPS लागू होनी चाहिए.

 

 

मध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ाया था महंगाई भत्ता
 

इसी साल अगस्त के महीने में मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी. लिहाजा कर्मियों का भत्ता 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी किया गया था. सरकार की तरफ से 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था. 

राजस्थान में कितना है महंगाई भत्ता

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले महीने यानी सितंबर में राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी ऐलान किया था. सीएम गहलोत ने कहा था कि राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई 2022 से 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. 
 

ये भी देखें 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement