Advertisement

Pulwama Terror Attack: अब मोहाली से हटाई गई पाकिस्तान के क्रिकेटरों की तस्वीर

पंजाब क्रिकेट संघ ने मोहाली स्टेडियम से इमरान खान, शाहिद अफरीदी, जावेद मियादाद, वसीम अकरम समेत पाकिस्तानी क्रिकेटरों की 15 तस्वीरों को हटा दिया.

हटाई गई तस्वीरें हटाई गई तस्वीरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

पुलवामा के आतंकी हमले का गुस्सा पूरे देश में है. भारत-पाकिस्तान रिश्तों में जो सबसे रोमांचक चीज रही है, वो है क्रिकेट, लेकिन अब क्रिकेट से जुड़े लोग भी पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से से भर उठे हैं. आज पंजाब क्रिकेट संघ ने मोहाली स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा दिया. यहां इमरान खान समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीर लगी थी.

Advertisement

मोहाली क्रिकेट संघ का कहना है कि ऐसे देश के साथ क्रिकेट का रिश्ता हम भला कैसे रख सकते हैं. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने भी मुंबई के बेबोर्न स्टेडियम से पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की तस्वीर हटा ली है. पहले इमरान की फोटो ढक दी गई थी. जिन क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटायी गयी है उसमें पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के अलावा शाहिद अफरीदी, जावेद मियादाद और वसीम अकरम शामिल हैं.

पीसीए के कोषाध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा कि एक विनम्र कदम के तहत, पीसीए ने पुलवामा हमले के शहीदों के साथ एकजुटता दिखाने का फैसला किया. इस जघन्य हमले के बाद देश में काफी गुस्से का माहौल है और पीसीए भी उससे अलग नहीं है. मोहाली स्टेडियम के विभिन्न जगहों पर पाकिस्तान क्रिकेटरों की लगभग 15 तस्वीरें लगी थी.

Advertisement

बता दें, मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच कई मैच खेले जा चुके हैं. दोनों देशों के बीच आखिरी मैच 2011 के विश्वकप में खेला गया था. इस सेमीफाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराया था. इससे पहले शनिवार को क्रिकेट क्लब आफ इंडिया ने मुंबई के बेबोर्न स्टेडियम से इमरान खान की तस्वीर हटाई है. सीसीए सचिव सुरेश बाफना ने तो ये भी अपील कर दी है कि वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मुहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement