Advertisement

Punjab : पंजाब में 21 दिन में 19 हत्याएं, सिद्धू बोले- कानून व्यवस्था चरमरा गई और CM ठंडी हवा में वोट मांग रहे

पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है. अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया है लेकिन सत्ता संभालते ही उनकी सामने मुसीबत आ खड़ी हुई है. पंजाब में अचानक हत्या की वारदात बढ़ गईं. अपराध का ग्राफ बढ़ने से अब भगवंत मान विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.

भगवंत मान (फाइल फोटो) भगवंत मान (फाइल फोटो)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST
  • बढ़ते अपराध पर भगवंत मान को विपक्ष ने घेरा
  • गैंगस्टरों को खत्म करने के लिए टास्क फोर्स
  • पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सिद्धू ने भी साधा निशाना

पंजाब में पहली बार सत्ता संभाल रही आम आदमी पार्टी (आप) राज्य में बढ़ते अपराध के कारण विपक्षी दलों कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के निशाने पर आ गई है. विपक्ष ने राज्य में हो रही हत्याओं पर कहा कि भगवंत मान ने राज्य को कातिलों के हवाले कर दिया है. दरअसल यहां 21 दिन में 19 लोगों की हत्या हो गई है. इनमें जालंधर के पास अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप सिंह संधू समेत कबड्डी खिलाड़ियों की तीन  हत्याएं भी शामिल हैं. वहीं पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जबकि सीएम हिमाचल की ठंडी हवा में वोट मांगने में व्यस्त हैं. रोजाना औसतन तीन से चार हत्याएं हो रही हैं, लोग डरे हुए हैं." 

Advertisement

आप सरकार का हो गया पर्दाफाश

वहीं शिरोमणि अकाली दल के नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में आप सरकार बनने के बाद से लोग असुरक्षित महसूस कर हैं. आप सरकार का पर्दाफाश हो गया है. आप के दो मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को लेकर झूठे दावे कर रहे हैं. हम मुख्यमंत्री भगवंत मान से प्रचार में व्यस्त रहने के बजाए बढ़ते अपराध को तत्काल कंट्रोल करने की अपील करते हैं.

21 दिन में हुईं ये बड़ी वारदात

- 14 मार्च को जालंधर के पास अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप सिंह संधू उर्फ ​​संदीप नंगल अंबिया की हत्या हुई.

- मोगा के मरही मुस्तफा गांव में 2 अप्रैल को गैंगस्टर हरजीत सिंह उर्फ ​​पिंटा की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

- लुधियाना के स्वतंत्र नगर में अकाली दल के तीन कार्यकर्ताओं ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी.

Advertisement

- गुरदासपुर के पुहला गांव में पुलिस की मौजूदगी में बदमाशों ने फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या कर दी गई.

- पटियाला में 5 अप्रैल अज्ञात हमलावरों ने कबड्डी क्लब के अध्यक्ष धर्मिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.

- तरण-तारण के गजल गांव में फायरिंग की घटना में वॉलीबॉल खिलाड़ी घायल हो गया.

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का होगा गठन

प्रदेश में बढ़ती हत्याओं के बाद हरकत में आई पंजाब सरकार ने एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है. यह फोर्स संगठित अपराध नियंत्रण इकाई में सुधार करेगी. आप के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग के मुताबिक टास्क फोर्स का नेतृत्व एडीजीपी रैंक का एक अधिकारी करेगा.

राजनीतिक संरक्षण के बिना नहीं पनप सकते गिरोह

पंजाब पुलिस क्राइम विंग की रिपोर्ट कहती है कि राज्य के राजनेताओं ने गैंगस्टरों को उनके राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए संरक्षण दे रखा है. नाम न बताने की शर्त पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण के बिना गिरोह जीवित नहीं रह सकते. कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल सहित राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर गैंगस्टरों के साथ कथित संबंधों का आरोप लगाते रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement