Advertisement

पंजाबः अमृतसर में पकड़े गए ISI के दो जासूस, सेना की खुफिया जानकारी भेज रहे थे पाकिस्तान

पंजाब के अमृतसर में ISI के दो जासूस पकड़े जाने का मामला सामने आय़ा है. बताया जा रहा है कि ये दोनों सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहे थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST
  • आरोपी एन्क्रिप्टेड ऐप्स का उपयोग करते थे
  • मुख्य आरोपी कोलकाता का रहने वाला है

पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने ISI के दो जासूस पकड़े गए हैं. दोनों को जासूसी करने के साथ ही सेना की संवेदनशील जानकारी शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जासूसों की पहचान कोलकाता के जफर रियाज और बिहार के मोहम्मद शमशाद के रूप में हुई है. जांच में पता चला है कि जफर ने 2005 में एक पाकिस्तानी महिला राबिया से शादी की थी, जो उसके साथ कोलकाता में रहती थी, लेकिन 2012 में दोनों लाहौर चले गए. जहां उसे ISI अधिकारियों ने लालच दिया था.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जफर अक्सर भारत आता रहता था. उसे भारतीय सेना के संवेदनशील प्रतिष्ठानों की तस्वीरें क्लिक करते और वीडियो शूट करते हुए पाया गया है. वहीं जफर का सहयोगी मोहम्मद शमशाद बिहार का रहने वाला है, पिछले 20 साल से अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास नींबू पानी की दुकान चला रहा था.

Advertisement

दोनों आरोपियों के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3,4,5,9 और भारतीय दंड संहिता की 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. अमृतसर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. दोनों ने सेना की इमारतों, वाहनों की तस्वीरें और वीडियो शूट करने की बात स्वीकार की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement