
पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ ने एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. इसके जरिए हेरोइन जैसे घातक ड्रग और एक पिस्टल की खाली मैगजीन सप्लाई की जा रही थी. मेड इन चाइना ड्रोन के जरिए अक्सर पंजाब में सीमाई इलाकों में अवैध सप्लाई की जाती है, जिसे बीएसएफ के जवान अपनी सतर्कता का परिचय देते हुए हर बार बेअसर कर देते हैं.
ड्रोन का निर्माण चीन की कंपनी DJI ने किया था, और यह 500 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल मैगजीन की सप्लाई कर रहा था. BSF पंजाब फ्रंटियर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि BSF के सतर्क जवानों ने भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले इस ड्रोन को तुरंत निशाना बनाया और तकनीकी उपायों से इसे मार गिराया.
यह भी पढ़ें: जिस ड्रोन से हुआ था अल-जवाहिरी का खात्मा वो इंडिया को मिलने जा रहा, जानिए MQ-9B Hunter Killer Drone की खासियत
एक दिन में दूसरी घटना
इस घटना का जिक्र इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह दिन की दूसरी घटना थी, जब BSF पंजाब के जवानों ने ड्रोन और ड्रग सप्लाई को रोका और उसे बरामद किए. ऐसा करके BSF ने सिर्फ ड्रग्स जब्त किए, बल्कि उसमें इस्तेमाल किए जाने वाली मैगजीन भी जब्त की.
बीएसएफ ने ड्रोन पर फायरिंग की
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "पंजाब के बीएसएफ के सतर्क जवानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोका. बीएसएफ के जवानों ने तुरंत ड्रोन पर फायरिंग की और बाद में टेक्निकल उपाय का इस्तेमाल कर उसे नीचे गिरा दिया. ड्रोन, चीन में बना डीजेआई माविक 3 क्लासिक था, जिसमें 498 ग्राम हेरोइन और एक पिस्टल की खाली मैगजीन बरामद हुई."
यह भी पढ़ें: गुजरात में मेफेड्रोन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, DRI ने पकड़ी 25 करोड़ की खेप, 3 गिरफ्तार
पंजाब के फिरोजपुर में मिला ड्रोन
बीएसएफ के मुताबिक, यह घटना फिरोजपुर जिले के राजा राय गांव के पास हुई. BSF पंजाब फ्रंटियर ने बताया कि इस साल का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी, BSF ने कई पाकिस्तानी ड्रोन को पंजाब में मार गिराया है. मार्च में अमृतसर के पास दो पाकिस्तानी ड्रोन पंजाब पुलिस ने बरामद किए थे और फरवरी में ग्वालियर जिले के पास एक चीनी ड्रोन को मार गिराया गया था.