Advertisement

पंजाब: गुरदासपुर में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, 15 मिनट पर भारतीय सीमा में उड़ा, BSF ने 74 राउंड फायरिंग की

पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तानी ड्रोन के घुसपैठ की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले बार 1 जनवरी की रात को कमालपुर जट्टां में ड्रोन घुस आया था. अब 8 दिन बाद पकिस्तानी ड्रोन आदीया पोस्ट के पास देखा गया. फिलहाल बीएसएफ के जवानों ने कई राउंड फायरिंग कर उसे वापस भेज दिया. वहीं जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

गुरदासपुर में लगातार पाकिस्तानी ड्रोन कर रहे घुसपैठ (फाइल फोटो) गुरदासपुर में लगातार पाकिस्तानी ड्रोन कर रहे घुसपैठ (फाइल फोटो)
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

पंजाब के गुरदासपुर में सीमा पर रविवार रात को पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. जानकारी के मुताबिक यहां बीएसएफ की आदीया पोस्ट पर दो बार पाकिस्तानी ड्रोन आया. वह करीब 15 मिनट तक भारत की सीमा पर घूमता रहा. हालांकि जैसे ही बीएसएफ के जवानों ने नजर उस पर गई. उन्होंने उसे वहां से भगा दिया. हालांकि जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक जवानों ने 74 राउंड फायरिंग की और दो ईलू बम भी छोड़े. गुरदासपुर पाकिस्तान की सीमा से सटा इलाका है. पाकिस्तान की ओर से अक्सर यहां घुसपैठ की कोशिश होती रहती है. ड्रोन का इस्तेमाल नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता है. 

गुरदासपुर में लगातार हो रही ऐसी हरकत

- 1 जनवरी की रात भी गुरदासपुर में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था. बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया था कि बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन बीएसएफ की 89 बटालियन की बीओपी कमालपुर जट्टां में पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर 20 राउंड फायरिंग की और तीन ईलू बम भी दागे थे.

- 18 दिसंबर को भी गुरदासपुर में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था. तब डेरा बाबा नानक स्थित बीएसएफ की चंदू वडाला पोस्ट के पास ड्रोन देखा गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तानी ड्रोन करीब 15 सेकंड भारतीय क्षेत्र में रहा. सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने करीब 40 राउंड फायरिंग की और रोशनी के लिए छह बम दागे. इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा में चला गया.

Advertisement

पंजाब के इन इलाकों में सबसे ज्यादा ड्रोन एक्टिविटी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया सुरक्षा एजेंसियों पिछले एक साल के ड्रोन एनालिसिस में उन इलाकों में पहचान की है, जहां पाकिस्तानी ड्रोन सबसे ज्यादा बार देखे गए हैं. खुफिया सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पंजाब के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर, अमृतसर और तरनतारन में सबसे ज्यादा ड्रोन घुसपैठ देखी गई है. ड्रोन खतरे के लिहाज से अमृतसर जिले में 3 जबकि गुरदासपुर और तरनतारन में एक- एक स्पाट को खतरनाक माना गया है. बताया गया है कि पिछले 11 महीनों में पंजाब भारत पाकिस्तान सीमा पर 23 बार ड्रोन को मार गिराया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement