
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बीएसएफ की बटालियन-10 ने भारत में घुसपैठ कर रही महिला को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि महिला पाकिस्तान की ओर से की सीमा में घुसपैठ कर रही थी. तभी जवानों ने गोली मार दी. महिला की उम्र 25-30 साल के बीच बताई जा रही है. उसे डेरा बाबा नानक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह बांगर पोस्ट से महिला भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रही थी. संदिग्ध गतिविधि देखकर उसे गोली मार दी गई. महिला की पहचान गुलशन के रूप में हुई है. वह पाकिस्तान में सीमा से लगे गांव ताजपुर की रहने वाली है है. उसे घायल हालत में में डेरा बाबा नानक अस्पताल में भर्ती किया गया. बाद में उसे डाक्टरों ने अमृतसर रेफर कर दिया है.
इस बारे में बीएसएफ के डीआईजी ने राजेश शर्मा ने बताया कि पाकिस्तानी महिला गुलशन का पति उससे छुटकारा चाहता था. इसलिए उसने कुछ पाकिस्तानी सैनिकों के साथ मिली भगत कर उसे भारत की सीमा में धकेल दिया. जब वह भारतीय सीमा में दाखिल हुई तो उसे बीएसएफ के जवानों ने ललकारा. लेकिन उसने नहीं सुनी और मानव बम होने के शक में उसे गोली मार दी गई.
सीमा पर पाकिस्तान कर रहा गोलीबारी...
पुलवामा में सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत की चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान सेना ने गोलीबारी की. हालांकि, कोई जनहानि इसमें नहीं हुई.
पुलवामा में शहीद हुए थे 40 जवान...
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर आतंकियों ने हमला बोल दिया. इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए. इस घटना के बाद आतंकियों को मार गिराने सेना ने ऑपरेशन छेड़ा और हमले में शामिल तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. भारत ने पुलवामा हमले का 100 घंटे में बदला लिया, लेकिन इसमें भारत के 5 जवान शहीद हो गए. भारत इस हमले के बाद मसूद अजहर को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. यहां तक कि इंटरनेशनल लेवल पर भी कई देशों से मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के लिए भारत कड़े कदम उठा रहा है.