Advertisement

भारत पहुंचते ही पाकिस्तानी महिला ने दिया बच्ची को जन्म, नाम रखा ‘गंगा भारती’... परिजन बोले- अब यहीं रहना चाहते हैं

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत आए हिंदू तीर्थयात्रियों के एक जत्थे में शामिल गर्भवती महिला ने जैसे ही वाघा बॉर्डर पार कर भारत की धरती पर कदम रखा, उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. भारत में जन्मी इस बच्ची का नाम 'गंगा भारती' रखा गया है.

डिलीवरी के बाद जानकारी देते बच्ची के माता-पिता. (Screengrab) डिलीवरी के बाद जानकारी देते बच्ची के माता-पिता. (Screengrab)
अमित शर्मा
  • अमृतसर,
  • 04 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

भारत-पाकिस्तान की सरहद पर मानवता और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के संगर गांव से 49 हिंदू तीर्थयात्रियों का एक जत्था वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंचा. इन लोगों को जोधपुर और हरिद्वार पहुंचकर दर्शन करना था. इस जत्थे में शामिल महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के चेहरों पर भारत आने की खुशी साफ झलक रही थी.

Advertisement

इस जत्थे की सबसे भावुक कर देने वाली कहानी माया नाम की महिला की है, जो गर्भवती अवस्था में भारत पहुंची. जैसे ही उन्होंने अटारी बॉर्डर पर भारत की धरती पर कदम रखा, उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी. बीएसएफ अधिकारियों ने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए उन्हें तत्काल बाबा दीप सिंह अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. बच्ची का नाम रखा गया गंगा भारती, क्योंकि यह परिवार गंगा मैया के दर्शन के लिए हरिद्वार जाने वाला था.

यह भी पढ़ें: 100 से ज्यादा हिंदू तीर्थयात्री पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे, कटास राज मंदिर में धार्मिक उत्सव मनाएंगे

परिजनों ने बच्ची का नाम गंगा भारती रखा है. इस परिवार के लोगों ने कहा कि हम 49 लोग भारत भ्रमण के लिए आए हैं. हमें जोधपुर और हरिद्वार जाना था, लेकिन अब हम 50 लोग हो गए हैं. हम 25 दिन के लिए भारत आए हैं. आज हमारे घर एक बच्ची ने जन्म लिया है, जिसका नाम हमने गंगा भारती रखा है. हम गंगा मैया के दर्शन के लिए हरिद्वार जा रहे थे, इसी वजह से उसका नाम गंगा भारती रखा है.

Advertisement
पाकिस्तान जत्थे में शामिल अन्य लोग.

उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारे सात बच्चे हैं, अब इस बच्ची के साथ आठ बच्चे हो गए हैं. इनमें छह लड़कियां और दो लड़के हैं, जिनमें से एक विवाहित है. इस परिवार का कहना है कि हम अब भारत में रहना चाहते हैं. हमारा मानना ​​है कि भारत बहुत अच्छा देश है और यहां के लोग भी हमसे प्यार करते हैं. इस दौरान गंगा भारती के पिता खानू, उनके परिवार के सदस्यों और बहनोई ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत की सरजमीं पर बच्ची ने जन्म लिया है, यह बेहद खुशी की बात है.

अटारी गांव के पास एक रेस्टोरेंट के मालिक ने अपना मानवीयता दिखाते हुए माया नाम की महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया और उसकी देखभाल की. उन्होंने बताया कि बच्ची और उसकी मां ठीक हैं. हमारे रेस्टोरेंट से खाना खाने के बाद वे अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement