Advertisement

NIA हेडक्वार्टर पहुंची PAK की JIT, एयरबेस कमांडर और बीएसएफ जवानों से हो सकती है पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली में NIA हेडक्वार्टर में पाकिस्तान JIT पठानकोट हमले में अब तक हुई जांच का अध्ययन करेगी. इस दौरान 90 मिनट की एक प्रजेंटेशन भी दी जाएगी.

पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने किया था हमला पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने किया था हमला
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से आई पांच सदस्यीय ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन टीम सोमवार को NIA हेडक्वार्टर पहुंच गई. सूत्रों के मुताबिक JIT ने पठानकोट एयरबेस के कमांडर से पूछताछ करने की इच्छा जाहिर की है.

साथ ही वह बमियाल के पास भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवानों से भी सवाल-जवाब करना चाहती है. JIT ने गुरदासपुर एसपी सलविंदर सिंह के कॉल डिटेल्स भी मांगे हैं. इसके अलावा टीम जब्त किए हुए मोबाइल फोन की भी जांच करना चाहती है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली में NIA हेडक्वार्टर में पाकिस्तान JIT पठानकोट हमले में अब तक हुई जांच का अध्ययन करेगी. इस दौरान 90 मिनट की एक प्रजेंटेशन भी दी जाएगी. जिसमें NIA अब तक की गई जांच का विस्तृत ब्योरा JIT को देगी.

5 लोगों की टीम रविवार को पहुंची भारत
बता दें कि रविवार को पाकिस्तान से 5 सदस्यों वाली संयुक्त जांच टीम भारत पहुंची थी. टीम में पंजाब काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट(CTD) प्रमुख और एडिशनल जनरल ऑफ पुलिस मुहम्मद ताहिर राय, लाहौर के डिप्टी डायरेक्टर जनरल इंटेलिजेंस ब्यूरो मोहम्मद अजीम अर्शाद, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस(ISI) के लेफ्टिनेंट कर्नल तनवीर अहमद, मिलिट्री इंटेलिजेंस लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा और गुजरावाला CTD इनवेस्टिगेशन ऑफिसर शाहिद तनवीर शामिल हैं.

JIT सीमित लोगों से कर सकती है पूछताछ
पाकिस्तानी जांच टीम को सीमित लोगों से पूछताछ करने की इजाजत दी गई है. JIT गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह और उनके दोस्त और कुक से सवाल-जवाब कर सकती है. साथ ही वे उन 17 लोगों से भी पूछताछ कर सकती है जो पठानकोट हमले में घायल हुए थे. वहीं NSG, BSF और IAF के जवानों से पाकिस्तानी जांच टीम को पूछताछ करने की मंजूरी नहीं दी गई है. बता दें की यह पहली बार है जब किसी आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी टीम भारत आई है.

Advertisement

जांच टीम में ISI के सदस्य को लेकर कांग्रेस खफा
पाकिस्तान से आई संयुक्त जांच टीम में इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस का एक सदस्य होने पर कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि JIT में पहले से बदनाम पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का सदस्य क्यों है? साथ ही कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान से आई टीम का रेड कार्पेट स्वागत किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement