Advertisement

पंजाब के अबोहर में BSF ने खेत से बरामद कीं AK-47 और पिस्टल, बड़ी साजिश नाकाम

पंजाब के अबोहर (Panjab Abohar) में सीमा सुरक्षा बल ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. इसके साथ ही बीएसएफ ने बड़ी साजिश को नाकाम किया है. अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ये हथियार किसने भेजे और किसे भेजे. बीएसएफ ने ये हथियार अबोहर के खेतों से बरामद किए हैं.

अबोहर में BSF को मिले हथियार. अबोहर में BSF को मिले हथियार.
aajtak.in
  • अबोहर,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

पंजाब के अबोहर (Panjab Abohar) में बीएसएफ के जवानों खेतों से घातक हथियार बरामद किए हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई बार सुरक्षाबलों को पंजाब के कई इलाकों से हथियार मिल चुके हैं. इस बार बीएसएफ ने दो एके 47, रायफल की 4 मैगजीन, 2 पिस्टल, 4 मैगजीन पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. ये हथियार कहां से आए और किसे भेजे गए थे, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि बीते दिनों भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए हथियारों और ड्रग्स की तस्करी का मामला सामने आया था. बताया गया है कि पिछले साल के मुकाबले 2022 में बॉर्डर पर ड्रोन से तस्करी के मामले दोगुने हो गए हैं. यह बात खुद सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के डायरेक्टर जनरल पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को कही थी.

यहां देखें वीडियो

ड्रोन फोरेंसिक का किया जा रहा है अध्ययन

BSF प्रमुख ने कहा था कि फोर्स ने ड्रोन फोरेंसिक का अध्ययन करने के लिए हाल ही में दिल्ली के एक शिविर में एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला बनाई है. इसके परिणाम काफी उत्साहजनक रहे हैं. BSF इस खतरे को रोकने के लिए एक ठोस कदम उठा रही है.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां सीमा पार से हो रहीं गतिविधियों में शामिल अपराधियों के बारे में पता लगाने में सक्षम हैं. बीएसएफ चीफ ने कहा था कि पश्चिमी मोर्चे पर पाकिस्तान ने सीमा के उस पार से ड्रोन के जरिए फोर्स पर हमले किए हैं. उन्होंने कहा था कि BSF काफी समय से ड्रोन से जुड़े खतरों का सामना कर रही है. ड्रोन हमारे लिए समस्याओं का कारण बन रहा है.

Advertisement

रिपोर्टः जितेंद्र सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement