Advertisement

सिद्धू हमारे लीडर, पंजाब में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा : परगट सिंह

परगट सिंह बोले, 'अभी सीएम की बात ही नहीं है. हमारा फोरम अच्छे लोगों को ऊपर लाने के लिए है. सिद्धू हमारे लीडर हैं. अगर सिस्टम ठीक है तो सीएम भी ठीक होता है. अगर सिस्टम ही ठीक ना हो तो सीएम भी ठीक नहीं हो सकता.'

परगट सिंह परगट सिंह
अशोक सिंघल/खुशदीप सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

नवजोत सिंह सिद्धू के मोर्चे 'आवाज-ए-पंजाब' में उनके अहम साथी परगट सिंह ने भ्रष्टाचार को पंजाब में सबसे बड़ा मुद्दा बताया. अकाली दल से निष्कासित और पूर्व ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने 'आज तक' से बातचीत में सिद्दू को मोर्चे का लीडर बताया. परगट सिंह से हुई बातचीत के अंश-

सवाल- क्या सिद्धू को आप मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करेंगे?

Advertisement

परगट सिंह- अभी सीएम की बात ही नहीं है. हमारा फोरम अच्छे लोगों को ऊपर लाने के लिए है. सिद्धू हमारे लीडर हैं. अगर सिस्टम ठीक है तो सीएम भी ठीक होता है. अगर सिस्टम ही ठीक ना हो तो सीएम भी ठीक नहीं हो सकता.

सवाल- चुनाव में मोर्चे की ओर से सीएम के लिए कोई फेस तो पेश करेंगे?

परगट सिंह- सिद्धू हमारे लीडर हैं. हमने मोर्चे की रूपरेखा के लिए 15-20 दिन का समय मांगा है. हम चाहते हैं अच्छे लोग सामने आएं. अपने लोगों से बात कर ही हम सब कुछ तय करेंगे.

सवाल- आप पंजाब में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे?

परगट सिंह- ये सब चीजें तय करने के लिए तो हमने 15-20 दिन का वक्त मांगा है.

सवाल- आपने मोर्चे का नाम आवाजे-ए-पंजाब रखा है, जो आम आदमी पार्टी की तरह ही 'आप' बैठता है. क्या उसी से प्रेरणा लेकर आपने ये नाम रखा.

Advertisement

परगट सिंह- पंजाबी किसी से प्रेरित नहीं होता. पंजाबियों ने हमेशा लड़ाई लड़ी है. आजादी की लड़ाई में ही देख लेना चाहिए कि कितने फीसदी पंजाबी थे.

सवाल- आपका सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

परगट सिंह- निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार ही सबसे बड़ा मुद्दा है. इसी वजह से समाज का पतन हो रहा है. हम भ्रष्टाचार किसी सूरत में नहीं होने देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement