पंजाब: पठानकोट एयरबेस की बढ़ाई गई सुरक्षा, आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट

पठानकोट एयरबेस में सर्च ऑपरेशन जारी है. एक खुफिया जानकारी के बाद एयरबेस और आसपास के इलाके को खंगाला जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक एयरबेस और पठानकोट के आसपास के किसी मिलिट्री बेस पर आतंकी अटैक होने की सूचना है.

Advertisement
पठानकोट में सर्च ऑपरेशन जारी पठानकोट में सर्च ऑपरेशन जारी

सतेंदर चौहान

  • पठानकोट,
  • 14 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

पंजाब के पठानकोट एयरबेस की एक बार फिर सुरक्षा बढ़ाई गई है. हेलिकॉप्टर से चारों तरफ नजर रखी जा रही है. पुलिस भी की तैनाती की गई है. एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

अभी भी पठानकोट एयरबेस में सर्च ऑपरेशन जारी है. एक खुफिया जानकारी के बाद एयरबेस और आसपास के इलाके को खंगाला जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक एयरबेस और पठानकोट के आसपास के किसी मिलिट्री बेस पर आतंकी अटैक होने की सूचना है.

Advertisement

पिछले साल हुआ था हमला
पिछले साल जनवरी को पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस आतंकवादियों ने आक्रमण कर दिया था. संभवत: जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 3 अन्य घायल सिपाहियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हमले में सभी आतंकवादी भी मारे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement