Advertisement

पठानकोटः सेना के जवान ने दो साथियों की गोली मारकर हत्या की, आरोपी फरार

पठानकोट के मीरथल में एक सेना के जवान ने अपने दो साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • तीनों जवान एक ही बैरक में रहते थे
  • देर रात आरोपी ने बरसाई गोलियां

पठानकोट के मीरथल में 15 गार्ड बटालियन में एक जवान ने अपने दो साथियों को गोली मार दी. हमले में दोनों सैनिकों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक फायरिंग करने के बाद जवान मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Advertisement

मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला हुबली निवासी हवलदार गौरी शंकर हट्टी और महाराष्ट्र के लातूर के बड़ेगांव निवासी तेलांगी सूर्याकांत शेशीराव के रूप में हुई है. आरोपी गार्ड मैन सिपाही लोकेश कुमार ध्रुव छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी लोकेश ने तेलांगी और गौरीशंकर को गोली मार दी. हवलदार गौरी शंकर, तेलांगी सूर्याकांत और आरोपी लोकेश कुमार एक ही बैरक में रहते थे. आरोपी लोकेश ड्यूटी पर था. देर रात अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी. फायरिंग लोकेश कुमार ने की थी. जबकि तेलांगी और गौरशंकर खून से लथपथ पड़े हुए थे. 

जैसे ही दूसरे जवानों ने आरोपी लोकेश कुमार को पकड़ने की कोशिश की, वह मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement