Advertisement

पठानकोट केस: बामियाल सीमा से ही घुसे थे आतंकी

एनआईए के मुताबिक हमले को लेकर अभी पठानकोट एयरबेस के कई परिवारों से पूछताछ की गई, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोई अंदर का भेदिया हमले में दहशतगर्दों की मदद तो नहीं कर रहा था.

पठानकोट आतंकी हमले में मारे गए आतंकी पठानकोट आतंकी हमले में मारे गए आतंकी
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

पठानकोट आतंकी हमला मामले में जांच एजेंसी एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद की कारस्तानी के कई और काले-चिट्ठे खोले हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दो जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के लिए आतंकियों ने बामियाल सीमा से ही घुसपैठ की थी.

एनआईए के मुताबिक हमले को लेकर अभी पठानकोट एयरबेस के कई परिवारों से पूछताछ की गई, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोई अंदर का भेदिया हमले में दहशतगर्दों की मदद तो नहीं कर रहा था. बता दें कि शुरुआती जांच में भी आतंकियों के बामियाल से आने की ही आशंका थी. सीमा पर बड़े जूतों के निशान भी मिले थे.

Advertisement

अपने हथियार साथ लेकर आए थे आतंकी
एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी अपने हथि‍यार पाकिस्तान से ही लेकर आए थे. हथि‍यारों के पाकिस्तानी होने के सबूत मिले हैं, जिन्हें दूसरे देशों में खरीदा गया था. अभी तक की जांच में जानकारी मिल है कि आतंकियों ने एयरबेस के अंदर नाले के पास की बॉउंड्री को पार किया था. इस दौरान अंदर से तार काटे जाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. हालांकि इस ओर पुख्ता जानकारी तार काटे जाने की फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी.

जांच एजेंसी को अभी विस्फोट से उड़ाए गए आतंकियों की CFSL रिपोर्ट का भी इंतजार है. गौरतलब है कि 2 जनवरी को हुए इस आतंकी हमले में सुरक्षाबलों के 7 जवान शहीद हो गए थे, जबकि लंबी मुठभेड़ के बाद सभी 6 आतंकियों को मार गिराया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement