Advertisement

पठानकोट से दिल्ली जा रही ट्रेन में डीएसपी के गनमैन की पिस्टल से चली गोली

Pathankot News: पठानकोट से दिल्ली जा रही एक ट्रेन में जीआरपी के डीएसपी के गनमैन की पिस्टल गिरने से अचानक गोली चल गई. गोली एक यात्री को जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी यात्री को इलाज के लिए लुधियाना रेफर किया गया है. पठानकोट पुलिस घटना की जांच कर रही है.

पठानकोट रेलवे स्टेशन. पठानकोट रेलवे स्टेशन.
पवन सिंह
  • पठानकोट,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • डीएसपी के गनमैन की पिस्टल गिरने से चली गोली
  • घायल यात्री को लुधियाना किया गया रेफर

Pathankot News: पंजाब के पठानकोट से दिल्ली जाने वाली मोर ध्वज एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय दहशत का माहौल हो गया, जब अचानक गोली चल गई. गोली लगने से ट्रेन में सवार एक शख्स जख्मी हो गया. यात्री को गंभीर हालत में लुधियाना के लिए रेफर किया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पठानकोट पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, जम्मू से दिल्ली की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन पठानकोट से कुछ ही दूरी पर मिरथल स्टेशन के पास पहुंची थी. उसी दौरान जीआरपी के डीएसपी के गनमैन के हाथ से पिस्टल छूट गई, जिससे अचानक गोली चल गई. गोली ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री को लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में यात्री को तुरंत इलाज के लिए लुधियाना रेफर किया गया. घटना के बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया.

Advertisement

बता दें कि पुलिस की ओर से सुरक्षा पुख्ता करने के चलते ट्रेनों में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उसी के चलते डीएसपी रेलवे की ओर से पठानकोट से जालंधर तक सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन में चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान यह हादसा हो गया. फिलहाल पठानकोट पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement