
पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को शिवसेना (बालासाहब) ने खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकाला. इस दौरान खालिस्तान समर्थकों और मार्च में शामिल लोगों के बीच झड़प की घटना हुई. दोनों तरफ से तलवारें लहराई गईं और पत्थरबाजी की घटना भी हुई. अब इस मामले को लेकर शिवसेना पंजाब की ओर से बड़ा बयान आया है.
शिवसेना पंजाब ने एक तरह से ये स्वीकार कर लिया है कि पटियाला की घटना में शिवसैनिक भी शामिल थे. शिवसेना के पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पटियाला के शिवसेना नेता हरीश सिंगला को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. शिवसेना के पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हरीश सिंगला के निष्कासन की जानकारी दी गई है.
योगराज शर्मा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि हरीश सिंगला को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा है कि ये फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य ठाकरे और शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव अनिल देसाई के आदेश पर लिया गया है.
गौरतलब है कि हरीश सिंगला के नेतृत्व में पटियाला के आर्य समाज चौक से खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकला जिसमें खालिस्तान विरोधी नारे लगाए जा रहे थे. इस मार्च के दौरान कुछ सिख संगठन भी सड़क पर आ गए और दोनों तरफ से तलवारें लहराईं जाने लगीं. दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई जिसके बाद पुलिस को हालात नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. अब इस मामले में शिवसेना ने हरीश सिंगला पर एक्शन ले लिया है.
सिंगला ने किया था मार्च का ऐलान
इससे पहले, हरीश सिंगला ने एक दिन पहले ही खालिस्तान के खिलाफ मार्च का ऐलान करते हुए कहा था कि शिवसेना कभी भी पंजाब को खालिस्तान नहीं बनने देगी. उन्होंने साथ ही ये भी कहा था कि शिवसेना किसी को खालिस्तान का नाम भी नहीं लेने देगी. सिंगला की ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक मार्च निकला तो खालिस्तान विरोधी नारे भी लगाए जाने लगे.
झड़प में घायल हो गए थे 4 लोग
खालिस्तान विरोधी नारेबाजी के बीच कुछ खालिस्तान समर्थक सिख संगठनों के लोग भी सड़कों पर आ गए. सिख संगठनों के लोग भी खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. दोनों ही तरफ से सड़क पर नारेबाजी के साथ तलवारें लहराई जाने लगीं. दोनों पक्षों में झड़प हुई तो पुलिस एक्शन में आई और बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा. इस घटना में चार लोग घायल हो गए थे.