Advertisement

पटियाला कांड : कौन है 'खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च' का आयोजक हरीश सिंगला, जिसे पुलिस ने किया है गिरफ्तार

शिवसेना के नेता रहे हरीश सिंगला को पुलिस ने पटियाला हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. सिंगला को X-श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST
  • हरीश सिंगला को मिली है X-श्रेणी की सुरक्षा
  • सिंगला ने किया था कांग्रेस के लिए प्रचार

पटियाला हिंसा के मामले में शिवसेना के नेता हरीश सिंगला को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. सिंगला अपने पाकिस्तान और खालिस्तान विरोधी प्रदर्शनों के लिए जाना जाता है. उसके स्थानीय पुलिस और राजनेताओं के साथ अच्छे संबंध थे इसी के चलते उसे एक्स-श्रेणी की सुरक्षा भी दी गई थी. सिंगला की पहचान एक शिवसैनिक और काली माता के भक्त के अलावा एक गोरक्षक, दशहरा उत्सव के आयोजक की भी है.

Advertisement

हरीश सिंगला शुरू में काली माता मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य था. वह नौ साल पहले शिवसेना (बाल ठाकरे) में शामिल हुआ और उसे पंजाब इकाई का उपाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा सिंगला एक गोरक्षक समूह भी चला रहा है.

सिंगला अक्सर प्रेस को भी संबोधित करता रहता है. स्थानीय पुलिस और राजनेताओं से भी उसके अच्छे संबंध हैं. सिंगला कई विवादित मामलों में मध्यस्थ भी बन जाता था और मामलों को सुलझाने के लिए थाने में पहुंच जाता था. सूत्रों का कहना है कि वह अपनी सुरक्षा बढ़ाना चाहता था. इसलिए उसने कट्टर खालिस्तानी गुटों को भड़काकर मुसीबतों को न्योता दिया.

सिंगला को मिली X-श्रेणी की सुरक्षा

सिंगला वर्तमान में एक्स-श्रेणी का सुरक्षा कवर मिला हुआ है, जो पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा दिया गया था. उसे 10 सुरक्षा गार्डों के अलावा एक एस्कॉर्ट वाहन भी दिया गया है. शिवसेना नेता होने के बावजूद सिंगला ने 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान पटियाला शहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था. जाहिर तौर पर उसे कांग्रेस पार्टी द्वारा सुरक्षा कवच दिया गया था. सिंगला अतीत में खालिस्तानियों से सहानुभूति रखने वालों और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित करता रहा है और खालिस्तानियों के निशाने पर भी रहा है. सिंगला ने पटियाला में एक दशहरा उत्सव भी आयोजित किया जिसमें विभिन्न दलों के राजनेताओं ने भाग लिया था. हरीश सिंगला का अपना रियल एस्टेट कारोबार है, जिसके कार्यालय पटियाला और मोहाली में हैं. 

Advertisement

पहले ही बनाई थी खालिस्तान विरोध मार्च की योजना

सिंगला और उसके समर्थकों ने खालिस्तान मुर्दाबाद विरोध मार्च की बहुत पहले से योजना बनाई थी. 29 अप्रैल को सरकारी प्रतिष्ठानों पर खालिस्तानी झंडे फहराने की धमकी देने वाले प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा किए गए आह्वान का विरोध करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसे आमतौर पर खालिस्तानी अपने स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं.

पुलिस ने रोक दी थी अनुमति

सिंगला ने शुक्रवार को अपनी गिरफ्तारी से पहले अधिकारियों से सवाल किया था. जब खालिस्तानी समर्थक खालिस्तानी समर्थक नारे लगा सकते हैं तो वह प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ खालिस्तान मुर्दाबाद विरोध का आयोजन क्यों नहीं कर सकता. सिंगला ने धरना प्रदर्शन की अनुमति के लिए आवेदन किया था. पटियाला की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने पुष्टि की है कि प्रशासन को हरीश सिंगला से विरोध प्रदर्शन करने का अनुरोध मिला था. उन्होंने कहा कि इसकी अनुमति रोक दी गई थी. इसे न तो अस्वीकार किया गया और न ही मंजूरी दी गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement