Advertisement

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में ठंड से कांपे लोग, कई जगह पर छाया घना कोहरा

पंजाब और हरियाणा में ठंड का सितम जारी है और दिन के दौरान तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि कई स्थानों पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही. मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है.

पंजाब और हरियाणा में ठंड से कांपे लोग. (फाइल फोटो) पंजाब और हरियाणा में ठंड से कांपे लोग. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

इन दिनों पूरे उत्तर भारत में कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है, जिससे कई राज्यों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

वहीं, पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को भी ठंड का सितम जारी था और दिन के दौरान तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि कई स्थानों पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीत लहर और घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

Advertisement

सामान्य से नीचे है तापमान: मौसम विभाग

मौसम विभाग की मानें तो पिछले कुछ दिनों में इलाके में शीतलहर तेज हो गई है और अधिकतम तापमान सामान्य सीमा से नीचे चल रहा है. रात का तापमान भी कुछ स्थानों पर सामान्य से नीचे चल रहा है. दिन के दौरान बर्फीली ठंडी हवाओं के कारण चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा.

'लोगों ने बंद की मॉर्निंग वॉक'

एक स्थानीय निवासी 75 वर्षीय बलदेव चंद ने कहा कि 'ठंड और कोहरे के मौसम के कारण उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद कर दिया है. हमने कश्मीर की सबसे कठोर सर्दी 'चिल्लई कलां' के बारे में सुना है, लेकिन ऐसा लगता है कि यहां ठंड का मौजूदा दौर भी कम नहीं है.'

Advertisement

हो सकती है बारिश की

मौसम विभाग ने 8-10 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत (राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश) में गरज के साथ बारिश या ओलावृष्टि की संभावना की भी भविष्यवाणी की है.इस बीच, दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब भी शीत लहर की चपेट में है और अमृतसर में अधिकतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लुधियाना में अधिकतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 11 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 11.2 डिग्री सेल्सियस और बठिंडा और फरीदकोट में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

वहीं, हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 12 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 10.6 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 12.2 डिग्री सेल्सियस और भिवानी में 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement