Advertisement

PM security breach: कांग्रेस के पूर्व पंजाब प्रभारी का चन्नी पर हमला, बोले- आरोपों से बच नहीं सकते आप

कांग्रेस के पूर्व पंजाब प्रभारी गुलचैन सिंह चरक ने पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम चन्नी अपने ऊपर लगे आरोपों से खुद को बरी नहीं कर सकते.

Gulchain Singh Charak Gulchain Singh Charak
सुनील जी भट्ट
  • चंडीगढ़,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • कांग्रेस के पूर्व पंजाब प्रभारी का चन्नी पर हमला
  • आरोपों से बच नहीं सकते चन्नी

कांग्रेस के पूर्व पंजाब प्रभारी गुलचैन सिंह चरक ने पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम चन्नी अपने ऊपर लगे आरोपों से खुद को बरी नहीं कर सकते.

साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सुरक्षा मुहैया कराने में पंजाब और केंद्र सरकार की एजेंसियां ​​नाकाम रही हैं. इस सुरक्षा उल्लंघन के लिए केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियां ​​जिम्मेदार हैं. चरक ने सवाल उठाया कि डीजीपी और मुख्य सचिव ने प्रोटोकॉल का पालन क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि इस सुरक्षा चूक से देश की छवि खराब हुई है. 

Advertisement

बता दें कि सुरक्षा में चूक को लेकर गुरुवार को ही पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की है. इस दौरान राणा गुरमीत सोडी और पार्टी के महासचिव सुभाष शर्मा भी मौजूद रहे. बीजेपी नेताओं ने पंजाब के होम मिनिस्टर और डीजीपी को बर्खास्त करने की मांग की है. 

गौरतलब है कि पंजाब के फिरोजपुर दौरे पर पीएम मोदी की सुरक्षा में बुधवार को सबसे बड़ी चूक देखने को मिली. कुछ प्रदर्शनकारियों ने पंजाब की सड़कों पर ऐसा बवाल काटा कि पीएम मोदी का काफिला आगे नहीं बढ़ पाया और 15 से 20 मिनट तक वहीं पर फंसा रह गया. बाद में प्रधानमंत्री की रैली को ही रद्द करना पड़ गया और मोदी दिल्ली लौट आए.

बता दें कि फिरोजपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली थी, राज्य सरकार को पहले से रैली के बारे में पता था. राज्य सरकार को ये भी पता था कि किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन का पहले से ऐलान कर रखा था. लेकिन फिर भी उनकी सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हो गई और अब इस पर जमकर बवाल काटा जा रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement