
पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की प्रतिक्रिया भी आ गई है. बरनाला में हुई एक रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि पीएम की रैली (फिरोजपुर) में भीड़ नहीं जुट पाई थी, इसलिए सुरक्षा के मुद्दे को भुनाया गया.
बरनाला में सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा को भी निशाने पर लिया. वह बोले कि पंजाब के लोगों के लिए ही कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनकी रार चलती थी.
सिद्धू ने सुरक्षा में हुई चूक के मसले पर भी बयान दिया. वह बोले कि बुधवार को प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ नहीं जुट पाई, सारी कुर्सियां खाली रह गईं, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए सुरक्षा के मुद्दे को भुनाया जा रहा है.
महिलाओं के लिए सिद्धू ने किए बड़े वादे
आगे सिद्धू ने AAP पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने 18 साल से ऊपर की लड़कियों को 1000 रुपये प्रति महीना देने का एलान किया था, जबकि कांग्रेस पार्टी द्वारा हर एक गृहणी को 2000 रुपये प्रति महीना और 1 साल के 8 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.
सिद्धू बोले कि यह पैसा माफियाओं की जेब से निकालकर गृहणियों को दिया जाएगा. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर बादल परिवार की बसें जब्त की जाएंगी और बादल परिवार के होटल सुख विला को सरकारी स्कूल में बदला जाएगा.
वहीं उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह का नाम लेकर वादा किया कि उनके द्वारा 5वीं से 12वीं पास बच्चियों के लिए पैसे देने वाले एलान को अमली जामा पहनाया जाएगा. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने किसानों को बिल्कुल भी बिजली मुफ्त नहीं देती है, जबकि पंजाब की कांग्रेस सरकार पंजाब के किसानों को 15,000 करोड़ रुपये की बिजली मुफ़्त देती है.