Advertisement

PM Modi Security Breach: 150 लोगों पर दर्ज की गई FIR

दर्ज एफआईआर के मुताबिक डीएसपी सुरेंद्र बंसल के अनुसार इंस्पेक्टर बीरबल सिंह को फोन किया गया कि फिरोजपुर मोगा रोड को 5 जनवरी की दोपहर करीब 2:30 बजे अज्ञात लोगों ने ब्लॉक कर दिया है. जिनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 283 के अनुसार मामला दर्ज किया गया.

पीएम सुरक्षा चूक मामले में कार्रवाई तेज है पीएम सुरक्षा चूक मामले में कार्रवाई तेज है
ललित शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST
  • महज दो सौ रुपए देकर छूट सकते हैं आरोपी
  • मामले में हल्की धारा लगाकर की जा रही खानापूर्ति

प्रधानमंत्री मोदी का काफिला रोके जाने के मामले में फिरोजपुर पुलिस नेथाना कुलगढ़ी में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दर्ज एफआईआर के मुताबिक डीएसपी सुरेंद्र बंसल के अनुसार इंस्पेक्टर बीरबल सिंह को फोन किया गया कि फिरोजपुर मोगा रोड को 5 जनवरी की दोपहर करीब 2:30 बजे अज्ञात लोगों ने ब्लॉक कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 283 के अनुसार मामला दर्ज किया गया. ऐसे में मामले में यह धारा एक खानापूर्ति की तरह ही नजर आ रही है. जिसमें महज दो सौ रुपए तक के जुर्माने की बात है. इसमें आरोपी दो सौ रुपए के जुर्माने का भुगतान कर के छूट सकते हैं.  

सतलुज में मिली संदिग्ध नाव 

वहीं इसी बीच पंजाब में फिरोजपुर की सीमा सुरक्षा बल को सतलुज नदी में एक संदिग्ध नाव मिली है. हालांकि ताजा जानकारी के मुताबिक बीएसएफ को यह नाव यहां कैसे पहुंची और इसे कौन लेकर आया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि बीओपी टीटी मल के पास यह नाव मिली है. दरअसल नाव की बरामदगी इसलिए अहम हो जाती है क्योंकि 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी इलाके में थे. उनका काफिला मौके से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर ही फंसा था.

सिद्धू ने साधा निशाना

Advertisement

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में शुक्रवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा, पीएम मोदी को जब हवाई मार्ग से जाना था. सड़क से जाने का प्लान नहीं था. तो वे कैसे गए. इतना ही नहीं सिद्धू ने पूछा कि क्या इस मामले में आईबी और सेंट्रल एजेंसी जिम्मेदार नहीं हैं.

सिद्धू ने कहा, रैली में लोग नहीं थे. इसलिए ये पूरी प्लान रचा गया. रैली में 70 हजार कुर्सियां लगाई गई थीं. लेकिन 500 भी लोग नहीं आए. ऐसे में ये सब ड्रामा किया गया है. सिद्धू ने कहा, बीजेपी पंजाब को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement