Advertisement

PM मोदी ने पठानकोट एयरबेस के बाद बामियाल इलाके में किया हवाई सर्वे

पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने का सबूत भारत ने पाकिस्तान को दिए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
विकास वशिष्ठ
  • पठानकोट,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पठानकोट के दौरे पर हैं. पठानकोट एयरबेस का दौरा कर वे एयरफोर्स कर्मियों से मिले और सुरक्षा हालात का जायजा लिया. उन्होंने बामियाल गांव के आसपास के इलाके का हवाई सर्वे भी किया. यह वही गांव है, जहां से आतंकियों के फुटप्रिंट मिले थे.

एयरबेस पर हुआ था आतंकी हमला
पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तानी आतंकियों ने 2 जनवरी को तड़के हमला किया था, जिसमें सात जवान शहीद हुए थे. तीन दिनों तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने सभी छह आतंकियों को मार गिराया था, जबकि करीब पांच दिनों तक पूरे इलाके में तलाशी अभि‍यान चलाया गया. पाकिस्तान से आए आतंकियों के हमले को विफल कर दिया गया था. भारत ने पाकिस्तान को सबूत सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

Advertisement

पर्रिकर ने लिया था पाकिस्तान का नाम
गौरतलब है कि आतंकी हमले के तीसरे दिन यानी 5 जनवरी को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी पठानकोट पहुंचे थे और एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया था. उस दौरान सुरक्षा बलों का ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ था और पर्रिकर ने साफ तौर पर कहा था कि आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बने सामान मिली हैं. मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है.'

 

गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से एके-47, पिस्टल, नाइट विजन और 40 से 50 किलो गोलियां बरामद की थीं. उनके पास पाकिस्तान के बने जूते आदि भी थे. भारत ने पाकिस्तान से इस बारे में बात कर सबूत मुहैया कराए हैं और तुरंत दोषियों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने को कहा है.

शरीफ ने दिए जांच के आदेश
भारत द्वारा दिए गए सबूतों पर पाकिस्तान इस बार गंभीर दिख रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार और फिर शुक्रवार को भी पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की. शरीफ ने भारत की ओर से दिए गए सबूतों के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं. पाकिस्तानी अखबार 'द नेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक नवाज शरीफ द्वारा गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई, जिसमें पठानकोट हमले पर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद नवाज शरीफ ने भारत के सबूतों के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

आतंकरोधी नीति के तहत सहयोग
खबर के मुताबिक मीटिंग में नवाज शरीफ और उनके सहायकों ने भारत की ओर से सौंपे गए सबूतों के आधार पर जांच कराए जाने पर सहमति जताई. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि भारत की ओर से सौंपे गए सबूतों को पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ आफताब सुल्तान को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिए गए हैं. बैठक को संबोधित करते हुए पाक पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि वह आतंकरोधी नीति के तहत भारत के साथ अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए तैयार हैं.

बैठक में शरीफ ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जंजुआ को भारत के एनएसए अजित डोभाल से संपर्क बनाए रखने का आदेश दिया, ताकि पठानकोट अटैक के बावजूद भारत और पाक के बीच बातचीत के क्रम को जारी रखा जा सके. इस बैठक में आईएसआई के डीजी और सेना के प्रमुख भी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement