Advertisement

पंजाब: ड्रग्स के साथ कांस्टेबल और महिला गिरफ्तार, आधा किलो हेरोइन बरामद

एसटीएफ ने मोहाली पुलिस के एक कांस्टेबल और उसकी महिला साथी को आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है. साथ ही इनके गैंग से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.  

कांस्टेबल आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कांस्टेबल आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार
प्रेम पासी
  • फरीदकोट ,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

पंजाब के फरीदकोट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पंजाब एसटीएफ ने मोहाली पुलिस के एक कांस्टेबल और उसकी महिला साथी को आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरोपी का नाम गुरप्रीत सिंह और महिला का नाम नवकिरण कौर है.

बताया जा रहा है कि गुरप्रीत सिंह फरीदकोट पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और वह कुछ समय पहले ही ड्यूटी ज्वाइन की थी. उसका एक अन्य साथी फरार बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है. साथ ही इनके गैंग से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.  

Advertisement

हेरोइन के साथ पुलिस कांस्टेबल और महिला गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक आरोपी गुप्रीत सिंह पर पहले भी रिश्वत लेने के कई आरोप लग चुके हैं. नवदीप कौर कौर तलवंडी जिले की रहने वाली है और उस पर भी आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. नारकोटिक विभाग के इंचार्ज इकबाल संधू ने बताया कि एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को ड्रग्स के साथ पकड़ा. इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग कहां कहां पर ड्रग्स सप्लाई कर चुके हैं.  

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

बता दें कि पंजाब को नशे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से पंजाब पुलिस को सख्त आदेश दिए गए हैं. विभाग के आधुनिकीकरण के साथ-साथ लंबे समय से एक ही थाने या जिले में तैनात पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया. पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement