Advertisement

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अंबाला में हाई अलर्ट पर पुलिस, बिना नंबर वाली गाड़ियों पर पैनी नजर

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अंबाला में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है और जगह-जगह सघन तलाशी अभियान चलाई जा रही है. पुलिस की नजर खासतौर पर उन गाड़ियों पर है जिसमें कोई नंबर प्लेट नहीं है.

मूसा की हत्या के बाद अंबाला में हाई अलर्ट मूसा की हत्या के बाद अंबाला में हाई अलर्ट
कमलप्रीत सभरवाल
  • अंबाला,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST
  • मूसेवाला की हत्या के बाद अंबाला में हाई अलर्ट पर पुलिस
  • अंबाला में पुलिस बिना नंबर वाली गाड़ियों की ले रही तलाशी

पंजाब के चर्चित गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब की राजनीति काफी गरमा गई है. एक तरफ जहां विपक्ष भगवंत मान सरकार पर हमलावर है वहीं दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट पर है. 

गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के बाद अंबाला में पुलिस जगह-जगह मुस्तैद नजर आ रही है. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कई जगह नाकेबंदी की है और बिना नंबर वाली दोपहिया वाहनों सहित संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. इलाके में बैरिकेडिंग कर लगाकर SHO की देखरेख में यह चेकिंग चल रही है.

Advertisement

अंबाला में पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जगह-जगह बैरिकेटिंग कर पुलिस गाड़ियों की तलाशी ले रही है. अंबाला-सहारनपुर रोड पर महेश नगर थाना पुलिस के SHO सुरेश दलाल सहित जगह-जगह भारी पुलिस बल के साथ बैरिकेडिंग करके संदिग्ध वाहनों को चेक किया जा रहा है.

इस तलाशी अभियान को लेकर SHO ने बताया कि पंजाब में गायक हत्याकांड के बाद साथ लगते शहर अंबाला में भी हाई अलर्ट है. आने-जाने वाले वाहनों पर पैनी निगाह रखी जा रही है. बता दें कि जिस बोलेरो पर सवार होकर अपराधी सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए आए थे उससे पुलिस ने कई नंबर प्लेट बरामद किए हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू की हत्या करने के बाद अपराधियों ने  गन पॉइंट पर एक ऑल्टो कार छीन ली थी और उससे फरार हो गए थे. कार को सोमवार को बरामद कर लिया गया है. कार एक वीरान इलाके में सड़क से नीचे मिली है. 

Advertisement

बदमाशों ने कार का नंबर प्लेट निकाल दिया था जिसे कार के अंदर से बरामद किया गया है. कार में सवार फतेहाबाद जिला का एक परिवार सवार था. वारदात के बाद कार में सवार जगतार सिंह का पूरा परिवार सदमे में है. 

जगतार सिंह के भाई मक्खन सिंह ने बताया कि मूसेवाला की हत्या करने वाले बदमाश दो गाड़ियों बोलेरो और टोयोटा करोला से आए थे. चश्मदीद के भाई ने बताया कि दोनों गाड़ियों में कुल 9 बदमाश सवार थे. वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ बदमाशों ने करोला गाड़ी घटनास्थल पर ही छोड़ दी और हमारी ऑल्टो कार छीन कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement