Advertisement

राहुल गांधी के लुधियाना पहुंचने से पहले विरोध, कांग्रेस जिला मुख्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर

पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस कार्यालय की दीवारों पर सिख विरोधी दंगों को लेकर कुछ पोस्टर चिपकाए गए हैं. पोस्टरों को देखकर कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बाद में पुलिस ने पोस्टर्स को हटाकर अपने कब्जे में ले लिया. अधिकारियों ने कहा कि पोस्टर चिपकाने वालों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

लुधियाना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगे मिले. (फोटो- ANI) लुधियाना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगे मिले. (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • लुधियाना,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:22 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के लुधियाना में आगमन से एक दिन पहले बुधवार को कांग्रेस जिला मुख्यालय के बाहर विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों ने कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाया है और उसे 1947 में विभाजन और 1984 में सिख विरोधी दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराया.

पोस्टरों में कहा गया है- कांग्रेस और राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए. 1947 में भारत को तोड़ दिया. 1984 में सिख दंगों में सैकड़ों निर्दोष मारे गए. कांग्रेस ने 1984 में समाज को तोड़ने का काम किया है. हालांकि खबर फैलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर हटा दिए.

Advertisement

राहुल ने कहा- देश में एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा

इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कपूर का कहना था कि पोस्टर के बारे में जांच की जा रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर एक नया हमला किया. उन्होंने कहा कि देश में जातियों और भाषाओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया गया है. राहुल ने फतेहगढ़ साहिब में एक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

'देश के माहौल को बर्बाद कर दिया'

राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार एक जाति को दूसरी और एक भाषा को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने देश में आम माहौल को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने आगे कहा- यात्रा का उद्देश्य नफरत, बेरोजगारी, महंगाई और हिंसा से लड़ना और प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश फैलाना है.

Advertisement

हम आपसे 10 दिन तक बातचीत करते रहेंगे

राहुल ने कहा कि हमने महसूस किया कि देश को प्यार, एकता और भाईचारे का एक अलग रास्ता दिखाने की जरूरत है. इसी ने हमें यात्रा शुरू करने के लिए प्रेरित किया. हम आपके बीच रहेंगे और अगले 10 दिनों में आपसे बातचीत करेंगे. इससे पहले बुधवार को राहुल गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब पहुंचे और मत्था टेका.

भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को अपने अंतिम पड़ाव जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी. उससे पहले आठ दिनों में पंजाब के कई हिस्सों को कवर करेगी.

पंजाब और जम्मू-कश्मीर में अभेद्य सुरक्षा में रहेंगे राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी के पंजाब और जम्मू-कश्मीर पहुंचने से पहले ही कांग्रेस ने सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. राहुल गांधी को केंद्र की Z प्लस सुरक्षा प्राप्त है. इसलिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब और जम्मू कश्मीर पुलिस से संपर्क साधा है. जानकारी के मुताबिक यात्रा जिन जगहों से गुजरेगी, वहां की जानकारी साझा कर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे.

पिछले कुछ महीनों में पंजाब और जम्मू कश्मीर में जो घटनाएं हुई हैं, उसे लेकर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हैं. इसके साथ ही हर लोकेशन की रेकी की जा चुकी है. इससे पहले कांग्रेस ने दिसंबर के महीने में चिट्ठी लिखकर यात्रा के दौरान उच्च सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई थी. इसके जवाब में CRPF का कहना था कि यात्रा संचालकों की ओर से सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया. यात्रा में हिस्सा लेने वाले जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ ASL यानी (एडवांस सिक्योरिटी लायजन) वीआईपी हैं. लिहाजा इन संवेदनशील राज्य में सुरक्षा के इंतजाम भी उसी स्तर पर किए जाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement