
पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रकाश सिंह बादल को गैस्ट्राइटिस और ब्रोन्कियल अस्थमा की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बादल की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उनके सभी पैरामीटर सामान्य हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है.
प्रकाश सिंह बादल को फरवरी महीने में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें लगातार दो और तीन सप्ताह पर स्वास्थ्य के जांच की सलाह दी गई थी.
प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसंबर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार में हुआ था. इनका एक बेटा और एक बेटी हैं. प्रकाश सिंह बादल की पत्नी सुरिंदर कौर का देहांत हो चुका है. प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर सिंह बादल पंजाब के जलालाबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं तथा पंजाब के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
उन्होंने अपना पहला विधानसभा चुनाव वर्ष 1957 में जीता था. 1969 में वह दोबारा विधानसभा चुनाव में जीत गए. बादल ने पंचायती राज, पशुपालन, डेरी, सामुदायिक विकास आदि से संबंधित मंत्रालयों में कार्यकारी मंत्री के रूप में कार्य किया.