Advertisement

अमृतसर में किसानों का प्रदर्शन खत्म, DIG के आश्वासन पर लिया फैसला

प्रदर्शनकारी किसान अपने उन साथियों की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था. इसके अलावा, किसान पुलिस द्वारा उनके ट्रैक्टरों और अन्य सामान को हुए नुकसान की भरपाई की भी मांग कर रहे थे. प्रशासन ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी मांगों पर उचित विचार करेगी.

किसानों का प्रदर्शन पुलिस के आश्वसान पर खत्म हुआ (फोटो- AI) किसानों का प्रदर्शन पुलिस के आश्वसान पर खत्म हुआ (फोटो- AI)
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

अमृतसर में अपने साथियों की रिहाई और विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है. डीआईजी ने मौके पर पहुंचकर किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी मांगों पर विचार किया जाएगा और गिरफ्तार किए गए किसानों को जल्द रिहा किया जाएगा.

प्रदर्शनकारी किसान अपने उन साथियों की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था. इसके अलावा, किसान पुलिस द्वारा उनके ट्रैक्टरों और अन्य सामान को हुए नुकसान की भरपाई की भी मांग कर रहे थे. प्रशासन ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी मांगों पर उचित विचार करेगी.

Advertisement

इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें प्रशासन से भरोसा मिला है कि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाई जाएगी और उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा. इसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त करने का फैसला किया.

गौरतलब है कि किसान संगठन लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. इससे पहले, बुधवार को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को पंजाब पुलिस ने हटा दिया और सड़कों को खाली करा दिया. इसके बाद प्रदेश के किसानों में आक्रोष था.

प्रशासनिक अधिकारियों ने भी किसानों से अनुरोध किया कि वे किसी भी प्रकार के आंदोलन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखें और वार्ता के माध्यम से अपने मुद्दों को सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ें. किसानों ने इस भरोसे को स्वीकार करते हुए प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement