
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को बड़ा झटका लगा है. पटियाला ग्रामीण से विधायक डॉ बलबीर को रोपड़ कोर्ट ने 3 साल की कैद की सजा सुनाई है. बताया जा रहा है कि 9 साल पहले जमीन को लेकर पारिवारिक झगड़े में बलवीर सिंह ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर साली और उसके पति से मारपीट की थी.
मारपीट के मामले में डॉक्टर बलबीर सिंह की साली और उसके पति ने मामला दर्ज कराया था. दोनों ने बलबीर, उनकी पत्नी और बेटे पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया था. पिछले 9 साल से मामले की सुनवाई रोपड़ कोर्ट में चल रही थी. सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विधायक, उनकी पत्नी और बेटे को दोषी पाया. इसके बाद तीनों को 3-3 साल कैद और 5-5 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई.
कांग्रेस प्रत्याशी को 53 हजार से अधिक वोटों से हराया था
बता दें कि डॉक्टर बलबीर सिंह पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मोहित मोहिंद्रा को 53 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से हराया था. तीन साल की सजा मिलने के बाद अब विधायक पर उनकी विधायकी गंवाने का खतरा मंडराने लगा है. नियम के मुताबिक, अगर किसी विधायक को दो या फिर दो साल से अधिक की कैद की सजा होती है तो उन्हें विधायक के पद से इस्तीफा देना पड़ता है.
ये भी पढ़ें