Advertisement

SC को दिखाया ठेंगा, पंजाब विधानसभा ने SYL के खिलाफ पास किया प्रस्ताव

पंजाब विधानसभा में शुक्रवार को सतलुज यमुना संपर्क (एसवाईएल) नहर से जुड़ा मुद्दा उठाया गया. एसवाईएल निर्माण के खिलाफ विधानसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया. उनका तर्क था कि पंजाब के पास हरियाणा को देने के लिए पानी नहीं है.

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल
सबा नाज़
  • चंडीगढ़,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

पंजाब विधानसभा में शुक्रवार को सतलुज यमुना संपर्क (एसवाईएल) नहर से जुड़ा मुद्दा उठाया गया. एसवाईएल निर्माण के खिलाफ विधानसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया. उनका तर्क था कि पंजाब के पास हरियाणा को देने के लिए पानी नहीं है.

हरियाणा ने पंजाब पर सारी हदें पार करने का आरोप लगाते हुए केद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. सुप्रीम कोर्ट ने सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. अदालत ने कहा कि इस संबंध में जारी आदेश को लागू न करने देने की कोशिशें की जा रही हैं और ऐसे में अदालत खामोश नहीं बैठेगी.

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने विधानसभा में ये कहते हुए प्रस्ताव दिया कि उनका राज्य पानी की कमी से जूझ रहा है. उके पास किसी और राज्य को देने के लिए एक भी बूंद नहीं है.

इस विवाद से दिल्ली भी अछूता नहीं है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नहर के निर्माण का विरोध किया है. वहीं दिल्ली वालों को इस कनाल के न बनने से हरियाणा से मिलने वाले पानी में 25 फीसदी कमी आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement