Advertisement

बटाला पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट: 23 की मौत, रेस्क्यू ऑपेशन दोबारा शुरू

पंजाब के गुरदासपुर में बटाला पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है. अब तक इस हादसे में 27 लोग घायल हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर है. मरने वालों में पटाखा फैक्ट्री का मालिक जसपाल सिंह मट्टू और उनके परिवार के सात सदस्य भी शामिल हैं. जसपाल का परिवार फैक्ट्री की पहली मंजिल पर रहता था.

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट (फोटो-ANI) पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट (फोटो-ANI)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

  • बटाला पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है
  • गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है

पंजाब के गुरदासपुर में बटाला पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है. अब तक इस हादसे में 27 लोग घायल हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर है. मरने वालों में पटाखा फैक्ट्री का मालिक जसपाल सिंह मट्टू और उनके परिवार के सात सदस्य भी शामिल हैं. जसपाल का परिवार फैक्ट्री की पहली मंजिल पर रहता था.

Advertisement

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन समेत पुलिस के जवान बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर दमकल विभाग के कई कर्मी पहुंचे. बचाव टीम लगातार फंसे हुए लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर कहा, पंजाब के एक पटाखा कारखाने में हुई त्रासदी दिल दहला देने वाली है. इसके कारण गहरी पीड़ा हुई. हादसे में मरने वालों के परिजनों के साथ मेरी संवेदना है. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. हादसे की जगह पर एजेंसियां ​​बचाव कार्य कर रही हैं.

इससे पहले इस हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी दुख व्यक्त किया था. अमरिंदर सिंह ने कहा था, हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायल जल्द स्वस्थ हों.

Advertisement

बुधवार को हुए इस हादसे में लाखों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. यह भी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि फैक्ट्री वैध थी या नहीं. अगर फैक्ट्री वैध थी तो उसमें किस हद तक सुरक्षा के मानक अपनाए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement