Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा: पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, एक ने जबरन गले लगाया, दूसरा सेल्फी लेने पहुंच गया

Rahul Gandhi Security Breach: पंजाब में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा बड़ी चूक हो गई है. होशियारपुर में सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए एक युवक राहुल गांधी के पास आया और उन्हें गले लगा लिया. वहीं टी-ब्रेक से पहले एक व्यक्ति राहुल गांधी के साथ फोटो क्लिक करवाने पहुंच गया.

पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

Rahul Gandhi Security Breach: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभी पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकल रहे हैं. पंजाब में उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं लेकिन इसके बाद भी मंगलवार को उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई है. दरअसल राहुल गांधी जब होशियारपुर के दसूहा में अपनी पदयात्रा कर रहे थे तब अचानक से एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके पास आ गया है. उसने राहुल गांधी के गले लगा लिया. हालांकि उनके आस-पास मौजूद लोगों और सुरक्षाबल के जवानों ने युवक को तुरंत दूर कर दिया. वहीं रास्ते में राहुल गांधी के टी-ब्रेक से पहले एक व्यक्ति उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच गया. 

Advertisement

हालांकि राहुल गांधी ने गले लगने की घटना को सुरक्षा में चूक नहीं माना है.  उनका कहना है कि कोई आया और मुझे गले लगाकर चला गया. उत्साह में ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि कोई मुझे गले लगाने आया सुरक्षाबलों द्वारा उसकी जांच की गई और वह युवक अति उत्साहित था. मैं इसे सुरक्षा चूक नहीं कहूंगा.

पुलिस ने माना- सुरक्षा में हुई चूक

इस मामले में आईजी लॉ एंड ऑर्ड जीएस ढिल्लों ने कहा- मैं राहुल गांधी के साथ 100 किमी. चल चुका हूं. हमारे पास 300 सुरक्षाकर्मी में हैं. सुपर परफेक्ट जैसा तो कुछ नहीं होता. हम किसी को भी सुरक्षा घेरे में नहीं जाने देते. फिलहाल हम व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाए हैं. हमें नहीं पता कि वह अकेला था या किसी परिचित व्यक्ति के साथ वहां आया था, लेकिन हां वीडियो में ऐसा लगता है कि यह सुरक्षा में चूक का मामला है. जिस तरीके से उसने राहुल गांधी को गले लगाया उसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन व्यक्ति पहचान होने के बाद ही हम यह बताने की स्थिति में होंगे कि यह सही मायने में सुरक्षा में सेंध थी या नहीं.

Advertisement

वहीं एसएसपी होशियारपुर ने व्यक्ति की पहचान करने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने यह पता लगाने के लिए कहा है कि क्या सुरक्षा में चूक हुई है या फिर वह भावुक या उत्साहित होकर उनके पास पहुंच गया था.

 

सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय से की गई थी शिकायत

कांग्रेस ने पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला उठाया था. कांग्रेस इसको लेकर गृह मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी थी. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस राहुल की सुरक्षा के मुद्दे में पूरे तरह से विफल रही है.

कांग्रेस महासचिव ने चिट्ठी में लिखा था, जैसे ही यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची. उसके बाद कई बार राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध लगी और दिल्ली पुलिस भीड़ को काबू करने और उनके चारों ओर के सुरक्षा के घेरे को मेंटेन करने में असफल रही. राहुल गांधी को Z प्लस सिक्योरिटी मिली है. 

केसी वेणुगोपाल ने शिकायत में कहा कि इसके बाद स्थिति काफी बिगड़ गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भारत यात्रा में शामिल यात्रियों को सुरक्षा का घेरा बनाना पड़ा. उन्होंने लिखा, दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही और भीड़ को रोकने में नाकाम रही. हालांकि इसके जवाब में सीआरपीएफ का कहना था कि यात्रा संचालकों की ओर से सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया.

Advertisement

राहुल को मिली हुई है जेड प्लस सिक्योरिटी

पंजाब और जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने जरूरी इंतजाम किए हुए हैं. राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों ने पंजाब और जम्मू कश्मीर में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं. 

सूत्रों के मुताबिक राहुल की सुरक्षा में एडवांस सिक्योरिटी लायजन, 58 कमांडो, 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 पीएसओ एक समय में राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक,5 वाचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं. इसके अलावा एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है.

सूत्रों के मुताबिक वीआईपी जहां ठहरेंगे, वहां आने जाने वाले लोगों के लिए 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले जवान तैनात रहते हैं. इसके साथ ही राउंड द क्लॉक ट्रेंड 6 ड्राइवर होते हैं लेकिन राहुल गांधी इस समय पैदल यात्रा कर रहे हैं तो भी उनके साथ गाड़ियों का काफिला रहता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement