Advertisement

Punjab: 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत का मामला, ED ने भाजपा नेता को भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद खन्ना को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में समन जारी किया है और 30 जनवरी तक पेश होने को कहा है. अरविंद खन्ना दो बार पंजाब से विधायक रह चुके हैं.

BJP नेता अरविंद खन्ना को ईडी ने भेजा नोटिस BJP नेता अरविंद खन्ना को ईडी ने भेजा नोटिस
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमेशा आरोप लगाते रहे हैं कि ईडी का एक्शन अक्सर विपक्षी नेताओं के खिलाफ ही होता है और विपक्ष को परेशान करने के लिए ईडी को हथियार बनाया जा रहा है. लेकिन विपक्ष के इन आरोपों के उलट अब ईडी ने बीजेपी नेता और पूर्व विधायक को समन जारी किया है. मामला पंजाब से है जहां भाजपा के नेता और पूर्व विधायक अरविंद खन्ना को  मनी लांड्रिंग के एक मामले में ईडी ने समन भेजा है और 30 जनवरी को पेश होने के लिए कहा हैं.

Advertisement

रिश्वत से संबंधित है मामला

अरविंद खन्ना को कथित एम्ब्रेयर भ्रष्टाचार मामले से संबंधित जांच में तलब किया गया है, जिसमें 2008 में ब्राजीलियाई फर्म के पक्ष में DRDO के साथ तीन विमानों का सौदा करने के लिए कथित तौर पर 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी गई थी. ED ने 2020 में इस मामले में एक चार्जशीट भी दायर की थी.

सीबीआई ने जून 2023 में हथियार डीलर अरविंद खन्ना, वकील गौतम खेतान और व्यवसायी अनूप गुप्ता के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. हाल ही में एक विशेष सीबीआई अदालत में दायर चार्जशीट में एजेंसी ने आईपीसी की धारा 120-बी, जो आपराधिक साजिश से संबंधित है, और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों को लागू किया है.

2 बार विधायक रहे हैं अरविंद खन्ना

FIR में नामित अभियुक्तों में रक्षा सलाहकार और अरविंद खन्ना के पिता विपिन खन्ना भी शामिल थे, जिनके खिलाफ उनकी मृत्यु के बाद कार्यवाही बंद कर दी गई थी. आरोप है कि 2009 में सिंगापुर स्थित कंपनी इंटरडेव के माध्यम से उन्हें कमीशन का भुगतान किया गया था. अरविंद खन्ना पंजाब बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं और 2 बार कांग्रेस से विधायक रहे हैं. पहली बार वह 2002 से 2007 तक संगरूर से विधायक रहे हैं और उसके बाद 2012 -2015 तक धुरी से विधायक रहे हैं. करीब 2 साल पहले उन्होंने बीजेपी का थामन थामा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement