Advertisement

तरनतारन केस में खुलासाः 26/11 जैसे हमले की थी साजिश, ISI ने ड्रोन से पहुंचाए हथियार

पंजाब के तरनतारन में पिछले दिनों हुए ब्लास्ट के बाद हो रही जांच में नई जानकारी मिली है. पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब और आसपास के राज्यों में 26/11 जैसे हमले करवाने की तैयारी में थी. इसके लिए आईएसआई ने ड्रोन के जरिये पंजाब में AK-47 और दूसरे हथियारों की डिलीवरी करवाई थी.

ISI ने ड्रोन के जरिए पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हथियार पहुंचाए थे (सांकेतिक तस्वीर) ISI ने ड्रोन के जरिए पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हथियार पहुंचाए थे (सांकेतिक तस्वीर)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 25 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

  • ISI ने पंजाब में 26/11 जैसे हमले की रची थी साजिश
  • पंजाब में ड्रोन से करवाई हथियारों की डिलीवरी

पंजाब के तरनतारन में पिछले दिनों हुए ब्लास्ट के बाद हो रही जांच में नई जानकारी मिली है. पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब और आसपास के राज्यों में 26/11 जैसे हमले करवाने की तैयारी में थी. इसके लिए आईएसआई ने ड्रोन के जरिये पंजाब में AK-47 और दूसरे हथियारों की डिलीवरी करवाई थी.

Advertisement

पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के एक माड्यूल का खुलासा करते हुए कहा कि आईएसआई ड्रोन के जरिए पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हथियारों की डिलीवरी करवा रही थी. आतंकियों को ISI की और से इसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए 5 एके 47 राइफल, 16 मैग्जीन और 472 कारतूस ड्रोन के जरिए भेजे गए थे. हमले के दौरान लाइव निर्देश देने के लिए ISI के हैंडलरों ने हथियारों की खेप के साथ सैटेलाइट फोन भी भेजे थे. आईएसआई ने 10 रुपये की नकली करंसी भी ड्रोन के जरिए भारत को भेजी थी.

पाकिस्तान से भेजे गए हथियार (फोटो-आजतक)

रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआई मुंबई की तरह पंजाब में भी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हमला करना चाहती थी. ISI पंजाब में धार्मिक डेरों और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर आतंकियों से फायरिंग करवाकर बड़े हमले को अंजाम देने के फिराक में थी. बात दें कि मुंबई हमले के दौरान भी आतंकी कसाब और पाकिस्तान से आए उसके साथी आतंकियों ने मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर फायरिंग की थी.

Advertisement

ISI ने नकली नोट भी भेजे थे. (फोटो-आजतक)

रविवार को पंजाब पुलिस ने इस मामले में तरनतारन जिले के चोहला साहिब गांव ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. ये लोग सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार का इस्तेमाल कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement