Advertisement

लुधियाना: होटल में बम की अफवाह से सनसनी, दिल्ली का निकला वॉट्सऐप मैसेज करने वाला युवक

लुधियाना के एक होटल परिसर में बम रखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया. मंगलवार को होटल प्रबंधन को एक वॉट्सएप मैसेज मिला था, जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां ​​सकते में आ गईं. हालांकि, ये अफवाह निकली. संदिग्ध युवक को पश्चिमी दिल्ली में द्वारका के एक फ्लैट में ट्रैक किया गया. दिल्ली पुलिस का कहना था कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

लुधियाना में बम की अफवाह से जांच एजेंसियां परेशान हो गईं. (सांकेतिक तस्वीर) लुधियाना में बम की अफवाह से जांच एजेंसियां परेशान हो गईं. (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • लुधियाना,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

लुधियाना के एक होटल परिसर में मंगलवार को बम की अफवाह से सुरक्षा एजेंसियां चकरघिन्नी बन गईं. यहां होटल मैनेजर को वॉटसऐप पर एक मैसेज भेजा गया था. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और बम की बरामदगी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि, काफी देर तक बम नहीं मिला तो पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रैक किया. इस फोन की लोकेशन पश्चिमी दिल्ली में द्वारका के एक फ्लैट में मिली. मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लिया तो पता चला कि वो मानसिक तौर पर बीमार है और उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

पंजाब पुलिस ने बताया कि लुधियाना में एक होटल के प्रबंधक को बम की धमकी के संबंध में वॉट्सएप मैसेज मिला था. पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र बराड़ ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने होटल को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. मौके पर बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई. बराड़ ने कहा कि कहीं से कोई बम या अन्य विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.

दिल्ली में मिला मैसेज करने वाला संदिग्ध युवक

जांच के दौरान पता चला कि धमकी भरा मैसेज दिल्ली से आया था. बराड़ ने कहा कि दिल्ली पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारियों ने बताया कि लुधियाना पुलिस को शाम करीब 4 बजे वहां एक होटल में बम होने की सूचना मिली. उन्होंने वॉटसऐप मैसेज के आधार पर दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और घटना के बारे में जानकारी दी. दिल्ली पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर ट्रेस किया और संदिग्ध युवक को द्वारका के एक फ्लैट में ट्रैक किया.

Advertisement

पंजाब पुलिस को दी गई सूचना

युवक की उम्र 24 साल है और वो बिहेवियर डिसऑर्डर का शिकार है. उसका दिल्ली में इलाज चल रहा है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच के लिए लुधियाना पुलिस टीम को सूचित कर दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement