Advertisement

पंजाब: अपनी पार्टी बनाने पर अडिग कैप्टन अमरिंदर सिंह, पत्नी प्रिनीत कौर भी आईं साथ

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी सांसद धर्मपत्नी प्रीनीत कौर ने अपने राजनीतिक विरोधी नवजोत सिंह सिद्धू को करारा जवाब देते हुए कहा है कि वह अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने पर कायम है.

Amarinder Singh Amarinder Singh
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • पार्टी बनाने पर अडिग कैप्टन अमरिंदर सिंह
  • पत्नी भी कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ

पंजाब में सियासी बवाल के बाद पद छोड़ चुके राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी सांसद धर्मपत्नी प्रिनीत कौर ने अपने राजनीतिक विरोधी नवजोत सिंह सिद्धू को करारा जवाब देते हुए कहा है कि वह अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने पर कायम है.

बता दें कि नवजोत सिद्धू ने कुछ दिन पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनौती देते हुए कटाक्ष किया था कि वह बिल्कुल अकेले खड़े हैं और उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी नहीं है. सिद्धू ने यहां तक कह दिया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ कोई नगर परिषद का सदस्य भी खड़ा नहीं है.

Advertisement

नवजोत सिद्धू को करारा जवाब देते हुए प्रीनीत कौर ने रविवार को अपने समर्थकों सहित न केवल मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से मुलाकात की बल्कि वह अपने समर्थकों सहित कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ भी नजर आईं. समर्थकों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रीनीत कौर के समर्थन में नारे लगाए. उन्होंने "किसानों का रखवाला, पंजाब का रखवाला, व्यापारी का रखवाला, पानी का रखवाला कैप्टन अमरिंदर सिंह " के नारे  लगाए. कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा करने के बाद प्रीनीत कौर पहली बार उनके साथ नजर आईं और उन्होंने साफ संकेत दिए कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हैं. 

पार्टी बनाने पर अडिग कैप्टन

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को एक बार फिर साफ संकेत दिए यह वह अपना राजनीतिक दल बनाने पर अटल है. उन्होंने पार्टी के पंजीकरण के लिए किए आवेदन की कॉपी भी सोशल मीडिया पर साझा की. इसे एक दिन पहले रविवार को कैप्टन ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए उन खबरों को गलत बताया था कि वह दोबारा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

जिन दलों से गठबंधन करने की बात की वह अनजान

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भले ही यह कह दिया हो कि वह अपना राजनीतिक दल स्थापित करके ही रहेंगे लेकिन जिन पार्टियों से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनावी गठबंधन करने की बात की थी उनकी तरफ से फिलहाल उनको कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. अकाली दल संयुक्त के नेता सुखदेव सिंह ढींडसा ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में बताया कि फिलहाल उनकी पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी से चुनावी गठबंधन करने का फैसला नहीं लिया है. वहीं, उत्तर भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व अभी फिलहाल कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी को लेकर खामोश है.  

फिलहाल कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव आयोग की तरफ से पार्टी के नाम को हरी झंडी मिलने के इंतजार में है. वह इससे पहले कह चुके हैं कि जैसे ही पार्टी पंजीकृत होगी उसके बाद संगठन के विस्तार और गठबंधन का फैसला लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement